scriptसऊदी अरब में गोलीबारी में पांच मरे, IS ने ली जिम्मेदारी | Gunman opens fire on Saudi mosque, 5 killed | Patrika News

सऊदी अरब में गोलीबारी में पांच मरे, IS ने ली जिम्मेदारी

Published: Oct 17, 2015 07:49:00 am

इस्लामिक स्टेट ने ऑनलाइन बयान जारी एक बयान में इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

saudi arabia

saudi arabia

दुबई। सऊदी अरब में शिया समुदाय के एक मुस्लिम बैठक हॉल में एक हमलावर ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। सऊदी अरब के सरकारी टीवी चैनल अल अरेबिया ने यह जानकारी दी। चैनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।



पिछले कुछ समय से सऊदी अरब का पूर्वी प्रांत आतंकवादियों के निशाने पर है जहां बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोग रहते हैं। टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 20 वर्षीय युवक ने अचानक हुसैनिया पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसकी बाद में मौत हो गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।



इसके बाद हमलावर और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई जिसमें कुछ लोग घायल हो गये। पुलिस ने बाद में हमलावर को मार गिराया। इस्लामिक स्टेट ने ऑनलाइन बयान जारी एक बयान में इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भीयहाँ क्लिक करें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो