scriptबर्फीले तूफान से थमा चीन, बीजिंग एयरपोर्ट की 150 उड़ानें रद्द | Heavy Snow storm in China, Over 150 flights cancelled from Beijing Airport | Patrika News

बर्फीले तूफान से थमा चीन, बीजिंग एयरपोर्ट की 150 उड़ानें रद्द

Published: Nov 24, 2015 09:45:00 am

चीन में मौसम की पहली बर्फबारी ने जिंदगी की रफ्तार थाम दी है, यह हाल ही के वर्षों का सबसे भीषण बर्फीला तूफान
है

snow storm in china

snow storm in china

बीजिंग। चीन में मौसम की पहली बर्फबारी ने जिंदगी की रफ्तार थाम दी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह हाल ही के वर्षों का सबसे भीषण बर्फीला तूफान है। सड़क से लेकर हवाई यातायात तक प्रभावित हुआ है और बड़़ी संख्या में फ्लाइट कैंसिल करने की नौबत आई है। बीजिंग से गुजरने वाले ही करीब छह राजमार्ग बर्फ की वजह से बंद हो गए हैं। यहां बड़ी टीम रास्ता साफ करने में जुटी है। अचानक बढ़ी ठंड ने लोगों को जकड़ लिया है।

– 4100 म्यूनिसिपल सदस्य तैनात किए हैं आपदा राहत के काम में
– 1500 बर्फ हटाने की मशीनें लगाई गई हैं रास्ते साफ करने के लिए
– 24000 मीट्रिक टन नमक और लिक्विड का प्रयोग बर्फ हटाने में

यह बहुत दुर्लभ मौका है

मौसम के इस बदले रंग ने हालांकि कई लोगों को खुश कर दिया है। बीजिंग की 31 वर्षीय मेंग जी ने कहा कि मैंने बचपन से अब तक कभी इतनी बर्फबारी नहीं देखी। बच्चों को शहर में ऐसे माहौल में मस्ती करते देखना बहुत सुकून देता है।

थम गया एयरपोर्ट

इधर बीजिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नजारा पूरी तरह बदला-बदला नजर आया। देश के अति व्यस्त एयरपोर्ट पर विमान पार्किंग लाउंज में ही खड़े रहे। लैंडिंग पट्अी से लेकर विमान की छतें बर्फ से पूरी तरह ढंकी थी।
-पूरी रौनक सफेदी में छुप गई थी।

ट्रेंडिंग वीडियो