scriptभारत ने चीन की कश्मीर वाली पेशकश को ठुकराया | India rejects chinas offer to play constructive role over kashmir | Patrika News

भारत ने चीन की कश्मीर वाली पेशकश को ठुकराया

Published: Jul 13, 2017 07:30:00 pm

Submitted by:

Prashant Jha

भारत ने कहा, कि पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों को द्विपक्षीय तरीके से हल करने के नई दिल्ली के रुख में तब्दीली नहीं हुई है। 

kashmir security

kashmir security

नई दिल्ली: भारत ने चीन की कश्मीर मुद्दे पर भूमिका निभाने की पेशकश को ठुकरा दिया है।भारत ने कहा, कि पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों को द्विपक्षीय तरीके से हल करने के नई दिल्ली के रुख में तब्दीली नहीं हुई है। चीन की पेशकश वाले मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा, ‘असल मुद्दा भारत में सीमा-पार आतंकवाद का है।’



कश्मीर पर पाक से बातचीत को तैयार
बागले ने प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा, ‘हम कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय स्तर पर बातचीत के तैयार हैं।’ बता दें कि इससे पहले चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा था कि दक्षिण एशिया में भारत और पाकिस्तान अहम देश हैं लेकिन ‘कश्मीर की स्थिति अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकृष्ट कर रही है।’


हैम्बर्ग में दोनों नेताओं की मुलाकात
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने गुरुवार को कहा कि हाल में जर्मनी के हैमबर्ग में जी-20 बैठक के दौरान ब्रिक्स देशों के नेताओं की अलग से अनौपचारिक मुलाकात हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच संवाद हुआ था, जो कई मुद्दों पर था।

भारत-पाक तनाव पर चीन ने जताई चिंता
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर चिंता जताते हुए गेंग ने कहा था, ‘कश्मीर में एलओसी के पास हो रहे संघर्ष से न सिर्फ दोनों देशों में शांति और स्थायित्व को नुकसान पहुंच रहा है । बल्कि पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता को नुकसान होगा।’ 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो