scriptभारत-वियतनमान ने रक्षा सहयोग के द्यष्टि पत्र पर हस्ताक्षर किए | India-Vietnam signed Strategic Security Cooperation | Patrika News
एशिया

भारत-वियतनमान ने रक्षा सहयोग के द्यष्टि पत्र पर हस्ताक्षर किए

भारत और वियतनाम ने अगले पांच वर्ष तक रक्षा क्षेत्र में सहयोग के लिए एक संयुक्त द्यष्टि पत्र पर हस्ताक्षर किए

May 26, 2015 / 07:04 pm

सुभेश शर्मा

india-vietnam

india-vietnam

नई दिल्ली। भारत और वियतनाम ने अगले पांच वर्ष तक रक्षा क्षेत्र में सहयोग के लिए मंगलवार को एक संयुक्त द्यष्टि पत्र पर हस्ताक्षर किए। रक्षा मंत्रालय के अनुसार रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और भारत की तीन दिन की यात्रा पर आए वियतनाम के रक्षा मंत्री ने दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद इस द्यष्टिपत्र पर हस्ताक्षर किए।

दोनों देशों के तट रक्षक बलों के बीच भी रक्षा मंत्रियों की मौजूदगी में सहयोग के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए। वियतनाम के रक्षा मंत्री जनरल फंग कुवांग थान्ह पर्रिकर के निमंत्रण पर तीन दिन की यात्रा पर भारत आये हुए हैं। प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में दोनों पक्षों ने समुद्री सुरक्षा सहित रक्षा सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग को और बढाने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की।

Home / world / Asia / भारत-वियतनमान ने रक्षा सहयोग के द्यष्टि पत्र पर हस्ताक्षर किए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो