scriptपाक ने स्वीकारा; कुलभूषण के खिलाफ नहीं है ‘जासूसी’ के पर्याप्त सबूत | Insufficient evidence on Kulbhushan Jadhav, says Sartaj Aziz; Irrefutable proof, says Pakistan | Patrika News
एशिया

पाक ने स्वीकारा; कुलभूषण के खिलाफ नहीं है ‘जासूसी’ के पर्याप्त सबूत

कथित भारतीय जासूस कुलभूषण के खिलाफ डोजियर में भी नहीं हैं पर्याप्त सबूत।

Dec 08, 2016 / 09:34 am

ललित fulara

Kulbhushan Jadhav

Kulbhushan Jadhav

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने स्वीकारा है कि कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं है। जाधव से जुड़े डोजियर में सिर्फ इकबालिया बयान शामिल है। इसके अलावा सरकार को सुरक्षा एजेंसियों ने कोई और सबूत नहीं सौपे हैं। पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने बुधवार को सीनेट के समक्ष यह बात कही है।

डोजियर में भी नहीं हैं पर्याप्त सबूत
-सरकार के पास कोई निर्णायक सबूत नहीं है। 
-कुलभूषण के खिलाफ डोजियर में भी पर्याप्त सबूत नहीं है।
– अजीज ने कथित भारतीय जासूस कुलभूषण के खिलाफ और सबूत मुहैया कराये जाने की बात कही है।


पाक एजेंसियों का दावा
-पाक एजेंसियों ने बलूचिस्तान में कुलभूषण की गिरफ्तारी का दावा किया था।
– भूषण के ईरान से पाकिस्तान में दाखिल होने की बात कही गई थई।
-पाक एजेंसियोें ने भूषण पर ‘विध्वंसक गतिविधियों’ की योजना बनाने का आरोप लगाया था।
-इसे लेकर भूषण का इकबालिया बयान का वीडियो भी जारी किया गया था।
– इस वीडियो में जाधव के भारतीय नौसेना से जुड़े होने का दावा किया गया था।

भारत ने वीडियो के बयान को बताया था आधारहीन
-भारतीय विदेश मंत्रालय ने वीडियो में जाधव के बयान को आधारहीन बताया है।
-मंत्रालय का कहना था कि जाधव जो बातें कह रहा है, वह उसे सिखाई गई हैं।
-भारत ने पाक पर जाधव को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया था।
-भारत की तरफ से कहा गया था कि जाधव ईरान में कानूनी तौर पर कारोबार कर रहा था।

Home / world / Asia / पाक ने स्वीकारा; कुलभूषण के खिलाफ नहीं है ‘जासूसी’ के पर्याप्त सबूत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो