scriptसऊदी में शिया नेता की फांसी की ईरान ने निंदा की | Iran criticises execution of Shia cleric by Saudi Arabia | Patrika News

सऊदी में शिया नेता की फांसी की ईरान ने निंदा की

Published: Jan 02, 2016 10:33:00 pm

उन्होंने कहा, सऊदी अरब सरकार को इस तरह की कार्रवाई के नतीजों का खयाल
रखना चाहिए, क्योंकि उन्हें अपनी नीतियों की कीमत चुकानी पड़ेगी

Shia Cleric

Shia Cleric

तेहरान। ईरान के विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब में प्रमुख शिया मुस्लिम धर्मगुरु निमर अल-निमर की फांसी की शनिवार को कड़ी आलोचना की। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुसैन जाबेर अंसारी ने कहा, सऊदी अरब सरकार अतिवादियों व आतंकी समूहों का समर्थन करती है, इसीलिए वह अपने असंतुष्टों का दमन कर रही है और उन्हें फांसी पर चढ़ा रही है।

उन्होंने कहा, सऊदी अरब सरकार को इस तरह की कार्रवाई के नतीजों का खयाल रखना चाहिए, क्योंकि उन्हें अपनी नीतियों की कीमत चुकानी पड़ेगी। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने आतंकवाद के आरोपों को लेकर असंतुष्ट शिया नेता सहित 47 लोगों को फांसी देने की शनिवार को घोषणा की।

फांसी पर चढ़ाए गए अधिकांश लोग सऊदी अरब के निवासी हैं, जिनकी अल-कायदा द्वारा साल 2003-06 के दौरान किए गए श्रंखलाबद्ध आतंकी हमलों में संलिप्तता थी। निमर अल-निमर साल 2011 में सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के अगुवा रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो