scriptइस्तांबुल ब्लास्ट में 38 की मौत ; डिप्टी PM ने लगाया KWP पर आरोप | Istanbul explosions: 29 killed, 166 wounded in twin blasts | Patrika News

इस्तांबुल ब्लास्ट में 38 की मौत ; डिप्टी PM ने लगाया KWP पर आरोप

Published: Dec 11, 2016 03:38:00 pm

Submitted by:

इस्तांबुल के फुटबॉल स्टेडियम के बाहर हुए बम विस्फोट में 38 लोगों की मौत हो गई है।

twin blasts in Istanbul

twin blasts in Istanbul



-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फुटबॉल स्टेडियम के बाहर प्रशंसकों के चले जाने के बाद दो बम धमाके हुए।
– बताया जा रहा है कि इन विस्फोटों को आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया है। हालांकि, अभी तक किसी आतंकी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
– ये धमाके हाल ही में बने वोडाफोन एरीना स्टेडियम (बेसिक्तास स्टेडियम) में स्थानीय समायनुसार 3 बजे के करीब हुए हैं। – पुलिस ने स्टेडियम के आस-पास के इलाके को घेर लिया है।


Forensic officials work at the scene of explosions near the Besiktas football club stadium following an <a href="http://www.cnn.com/2016/12/10/europe/istanbul-explosions/index.html" target="_blank">attack in Istanbul</a> late Saturday, December 10. At least 29 people were killed and 166 wounded Saturday night in twin explosions in Istanbul, according to a senior Turkish official who can't be named because of government protocol.

कार में हुआ दूसरा विस्फोट
– माना जा रहा है कि दूसरा विस्फोट कार में हुआ है।
– पुलिस के मुताबिक, कार में बम धमाके के लिए रिमोट का इस्तेमाल किया गया था।
– दूसरा धमाका मक्का पार्क के पास हुआ जिसमें आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। 
– पुलिस ने धमाकों से जुड़े होने के संदेह में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
-सरकार ने धमाके के बाद देश में एक दिन का शोक घोषित कर दिया है।

धमाके के पीछे कुर्दिश वर्कर पार्टी का हाथ
– गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर ने धमाके के पीछे कुर्दिश वर्कर पार्टी का हाथ बताया है।
– हालांकि, घायलों की सही-सही संख्या को लेकर अगल-अलग मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही है। गार्जियन के रिपोर्ट में 160 से ज्यादा लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। 
– बता दें कि कुर्दिश वर्कर पार्टी तुर्की व ईराक की लेफ्ट विंग ऑर्गनाइजेशन है। 
-तुर्की वर्कर पार्टी ने 1984 से सरकार के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह छेड़ रखा है। 


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो