script…तो, इस तरह सुपर पावर बना चीन | Missile force propelled China to world power : Jinping | Patrika News

…तो, इस तरह सुपर पावर बना चीन

Published: Sep 27, 2016 08:17:00 pm

उन्होंने कहा कि यह एक प्रमुख शक्ति के रूप में देश की स्थिति के लिए
महत्वपूर्ण सहयोग और राष्ट्रीय सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण पहलू है

xi jinping

xi jinping

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के रॉकेट सेना को अपनी सामरिक क्षमता में सुधार और एक मजबूत व आधुनिक रॉकेट बल का निर्माण करने के निर्देश दिए। केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी ने यह टिप्पणी पीएलए रॉकेट बल के एक निरीक्षण के दौरान दी, और साथ ही उन्होंने पहली पीएलए रॉकेट सेना पार्टी कांग्रेस को बधाई दी।

उन्होंने सैन्य बल को सामरिक शक्ति संतुलन का एक महत्वपूर्ण घटक करार दिया। उन्होंने कहा कि यह एक प्रमुख शक्ति के रूप में देश की स्थिति के लिए महत्वपूर्ण सहयोग और राष्ट्रीय सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण पहलू है।

कुल 22 लाख 85 हजार सैनिकों के साथ दुनिया की सबसे विशाल सेना पीएलए में व्यापक सैन्य रचनात्मक सुधार अभियान के तहत पिछले साल पीएलए रॉकेट फोर्स का गठन किया गया था। शी सेना के सुप्रीम कमांडर भी हैं। 31 दिसंबर, 2015 को राजधानी बीजिंग में आयोजित रॉकेट फोर्स के उद्घाटन समारोह के दौरान चीन के राष्ट्रपति ने इसे सैन्य झंडा दिया था।

ट्रेंडिंग वीडियो