scriptनेपाल भूकंप: लगभग 39000 लोगों का हुआ इलाज | Nepal Earthquake:39000 victims treatment done | Patrika News

नेपाल भूकंप: लगभग 39000 लोगों का हुआ इलाज

Published: May 05, 2015 10:17:00 pm

विनाशकारी भूकंप की
त्रासदी झेल रहे नेपाल में कम से कम 39,000 प्रभावितों का इलाज किया जा चुका है

colonies demolished  in nepal eartquake

colonies demolished in nepal eartquake

काठमांडू। विनाशकारी भूकंप की त्रासदी झेल रहे नेपाल में कम से कम 39,000 प्रभावितों का इलाज किया जा चुका है। नेपाल के स्वास्थ्य व जनसंख्या मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नेपाल के भूकंप प्रभावित कई इलाकों में कुल 85 अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा दल तैनात हैं, जिनमें 829 चिकित्सक व 771 पारा मेडिकल कर्मचारी शामिल हैं। बीते 25 अप्रैल को आए 7.9 तीव्रता के भूकंप में 7,500 से अधिक लोग मारे गए हैं। इसके अलावा, नेपाली चिकित्सकों के 100 से अधिक दल, नर्स व स्वास्थ्य कर्मचारी बेहद शिद्दत से प्रभावित लोगों के इलाज में लगे हैं।

भारत ने काठमांडू के लगानखेल, भारतीय सेना ने काठमांडू के छावनी (कैंट), पाकिस्तान ने भक्तापुर, चीन ने सिंह दरबार व धूलिखेल तथा जापान ने सिंधुपालचौक में अस्थायी अस्पतालों की स्थापना की है, जहां प्रभावित लोगों का इलाज किया जा रहा है।

काठमांडू में सर्वाधिक 13.755, भक्तपुर में 5,670, कावरे में 5,065, नुआकोट में 4,571, ललितपुर में 1,867 तथा सिंधुपालचौक में 1,377 लोगों का इलाज किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि रेडियो, टेलीविजन तथा सोशल मीडिया के माध्यम से महामारी के खतरों के प्रति लोगों को शिक्षित किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो