scriptभूकंप भी कुछ नहीं बिगाड़ सका काठमांडू की “लिविंग देवी” का | Nepal: Living goddess of Kathmandu survives earth quake | Patrika News

भूकंप भी कुछ नहीं बिगाड़ सका काठमांडू की “लिविंग देवी” का

Published: May 02, 2015 06:05:00 pm

काठमांडू में देवी की तरह पूजी जाने वाली नौ साल की
कुमारी को नहीं आई एक भी खरोंच

living goddess

living goddess

काठमांडू। नेपाल में आए विनाशकारी के भूकंप के आगे बड़ी से बड़ी इमारतें नहीं टिक सकी, लेकिन काठमांडू में देवी की तरह पूजी जाने वाली दुरबार स्कवॉयर की रहने वाली नौ साल की कुमारी के ना तो घर को कोई भारी नुकसान हुआ और ना ही उसे।

देवी की तरह पूजी जाने वाली कुमारी भूकंप के बाद अपने घर पर भक्तों से मुलाकात करने जा रही है। जिस समय नेपाल में भूकंप के भारी झटके आए, उस दौरान स्कवॉयर को पैक करने वाले प्राचीन मंदिर और मूर्तियां ढह गइंü और आसमान में धूल के बादल छोड़ गईं। लेकिन लिविंग देवी (कुमारी) के घर पर मामूली सी दरारें ही आईं।

कुमारी के घर की देखरेख करने वाली 55 वर्षीय दुर्गा शाख्या ने कहा कि, उसने (देवी) हमे बचाया है। दुर्गा ने बताया कि, आप देख सकते हैं कुमारी का घर सही सलामत है। इसमें बस एक दूसरी जगह छोटी सी दरार है, इसके अलावा और कुछ भी नहीं हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो