script

कराची शहर में तख्तापलट करने में जुटी पाकिस्तानी सेना !

Published: Apr 27, 2015 11:54:00 pm

कराची में एमक्यूएम का आधिपत्य है। सेना इसी दल के प्रभाव को तख्तापलट के जरिए खत्म करने की कोशिश में जुट गई है 

Pakistan military

Pakistan military

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सेना वैसे तो अब तक केंद्र की सरकारों का तख्तापलट करती आई है, पर अब एक शहर की सरकार पर वह ऎसी कार्रवाई करने जा रही है। यह शहर है कराची। यहां मुताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) का आधिपत्य है। सेना इसी दल के प्रभाव को तख्तापलट के जरिए खत्म करने की कोशिश में जुट गई है।

पाक सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। बताया गया है कि बीते महीने शुरू हुए इस ऑपरेशन का मुख्य टारगेट अपराधी और आतंकी हैं। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि निशाने पर एमक्यूएम ही रहने वाली है। सेना यहां शासन को टेकओवर करने जा रही है। हालांकि सेना प्रवक्ता से जब इस मारे में राय पूछी गई तो किसी तरह का जवाब नहीं मिला।

माना जा रहा है कि यह कदम सेना के लिए इकनॉमिक हब में फायदा भी लेकर आएगा। सैन्य कोर्ट के जरिए राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और सैन्य अधिकारियों पर पकड़ मजबूत करने में भी सेना को आसानी होगी। एमक्यूएम की पकड़ को कमजोर कर देने और नेता अल्ताफ हुसैन का निर्वासन, शहर में अन्य पार्टियों के लिए भी अवसर लेकर आएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो