scriptपाक वैज्ञानिक का आपत्तिजनक बयान, कलाम को बताया मामूली वैज्ञानिक | Pak scientist passes objectionable comment, calls Kalam ordinary scientist | Patrika News

पाक वैज्ञानिक का आपत्तिजनक बयान, कलाम को बताया मामूली वैज्ञानिक

Published: Jul 29, 2015 10:11:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम को लेकर एक
पाकिस्तानी वैज्ञानिक एक्यू खान ने आपत्तिजनक टिप्पणी की

Abdul Quadeer Khan

Abdul Quadeer Khan

नई दिल्ली। भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम को लेकर एक पाकिस्तानी वैज्ञानिक एक्यू खान ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। एक्यू खान ने कलाम को एक मामूली वैज्ञानिक बताया। खान पाकिस्तान परमाणु अभियान के जनक माने जाते हैं।



एक चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्यू खान ने कहा कि भारत का मिसाइल कार्यक्रम रूस की सहायता से विकसित किया गया था। उन्होंने कहा कि कलाम साहब सादगी पसंद व्यक्ति और एक मामूली वैज्ञानिक थे। खान ने यह तक कह दिया कि याद नहीं आता कि डॉक्टर अब्दुल कलाम ने कुछ बहुत बड़ा किया है।


डॉक्टर अब्दुल कलाम 2002 में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में राष्ट्रपति बने थे। इस पर भी एक्यू खान ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति इसलिए बनाया गया था, क्योंकि बीजेपी मुसलमानों का विश्वास जीतकर वोट पाना चाहती थी।


गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम का सोमवार को आईआईएम शिलॉन्ग में भाषण के दौरान हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो