scriptपाकिस्तान ने भारत से कहा, शुरू हो सचिव स्तर की वार्ता | Pakistan asks India to resume secretary level talks | Patrika News

पाकिस्तान ने भारत से कहा, शुरू हो सचिव स्तर की वार्ता

Published: Apr 19, 2015 06:31:00 pm

उन्होंने कहा, अगर क्षेत्र में शांति होगी तो हम सभी क्षेत्र
की गरीबी, अशिक्षा और अन्याय का उन्मूलन कर सकते हैं

Sartaj Aziz

Sartaj Aziz

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने विभिन्न मुद्दों को हल करने के लिए भारत से विदेश सचिव स्तर की वार्ता शुरू करने का आग्रह किया है। मीडिया रपटों से रविवार को यह जानकारी मिली।

डॉन ऑनलाइन की रपट के मुताबिक, अजीज ने यहां “मुस्लिम सिख दोस्ती दी तर्जमान बैसाखी” नामक एक संगोष्ठी में शनिवार को कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय इस बात को लेक र चकित है कि भारत ने पाकिस्तान से चर्चा किए बिना बातचीत रद्द क्यों कर दी।

उन्होंने कहा कि यद्यपि भारत के नए विदेश सचिव एस. जयशंकर ने सjावना स्वरूप इसी वर्ष तीन मार्च को पाकिस्तान का दौरा किया था, लेकिन आधिकारिक वार्ता अभी शुरू होनी है। पाकिस्तान क्षेत्र की शांति में भरोसा रखता है, और इसके लिए वह भारत और अन्य देशों के साथ वार्ता शुरू करने की इच्छा रखता है।

उन्होंने कहा, अगर क्षेत्र में शांति होगी तो हम सभी क्षेत्र की गरीबी, अशिक्षा और अन्याय का उन्मूलन कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो