script

पाकिस्तान: पंजाब प्रांत के सीएम के घर के पास धमाका, 25 की मौत

Published: Jul 24, 2017 08:05:00 pm

Submitted by:

Prashant Jha

मारे गए लोगों में कम से कम तीन दंगा-रोधी टीम के सदस्‍य बताये जा रहे हैं। मौके पर राहत टीमें पहुंची है और आसपास के अस्‍पतालों में आपातकालीन प्रबंध किए गए हैं। 

pakistan blast

pakistan blast

इस्लामाबाद। पाकिस्तान एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। लाहौर में पंजाब के सीएम शहबाज शरीफ के आवासीय कार्यालय के पास हुए आत्मघाती ब्लास्ट में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है। इस ब्लास्ट में करीब 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पाकिस्‍तानी मीडिया के अनुसार, शहर के अरफा करीम आईटी टावर के करीब धमाका सुना गया। 


अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान धमाका
डॉन न्‍यूज ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा है कि धमाके में बीस से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 30 अन्‍य घायल हैं। एसपी इमरान अवान ने कहा है कि इलाके में एक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा था, जब धमाका हुआ। 


दंगा विरोधी पुलिस टीम भी मुहिम में
अभियान के लिए दंगा-विरोधी पुलिस की टीम भी लगाई गई थी। मारे गए लोगों में कम से कम तीन दंगा-रोधी टीम के सदस्‍य बताये जा रहे हैं। मौके पर राहत टीमें पहुंची है और आसपास के अस्‍पतालों में आपातकालीन प्रबंध किए गए हैं। विस्‍फोट किस वजह से हुआ, अभी तक यह पता नहीं लगाया जा सका है। 

ट्रेंडिंग वीडियो