script16 लाख रूपए जुर्माना भरने के लिए बेटियों, पोतियों की नीलामी | Pakistan family auctioned daughters, grand-daughters to pay penalty of Rs 16 lac | Patrika News

16 लाख रूपए जुर्माना भरने के लिए बेटियों, पोतियों की नीलामी

Published: Sep 10, 2015 09:20:00 am

पाकिस्तान में एक परिवार ने 16 लाख के जुर्माने के भुगतान के लिए अपने ही परिवार के बच्चों को नीलामी पर रख दिया

Rape

Rape

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक व्यक्ति ने पाकिस्तानी जिरगा (जनजातीय अदालत) द्वारा लगाए गए जुर्माने के भुगतान के लिए अपने ही परिवार के बच्चों को नीलामी पर रख दिया। उसने बच्चों की नीलामी की रकम 16 लाख रूपए रखी है। समाचार-पत्र “डॉन” की रिपोर्ट के अनुसार, गुलाम रसूल कातोहर ने जिरगा द्वारा लगाए गए जुर्माने के भुगतान के लिए मंगलवार को अपने परिवार के चार बच्चों को पाकिस्तान के जाकोबाबाद प्रेस क्लब में नीलामी पर रखा। बच्चों की उम्र आठ साल से तीन साल के बीच है।



क्यों हुए मजबूर

कातोहर का कहना है कि खोसो कबीले के एक पारिवार ने उसके बेटे पर दो साल पहले खोसो जनजाती की एक महिला से विवाहेत्तर संबंध रखने का आरोप लगाया था। वह परिवार रविवार को इस मामले को जिरगा में लेकर गया और उसका बेटा दोषी पाया गया, जिसके कारण उस पर 16 लाख जुर्माना लगाया गया।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो