scriptपाक के पूर्व PM गिलानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी | Pakistan: federal court issues arrest warrant against former PM Yousuf Raza Gilani | Patrika News

पाक के पूर्व PM गिलानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

Published: Aug 27, 2015 03:13:00 pm

गिलानी पर आरोप है कि उन्होंने कई फर्जी कंपनियों को लाखों रूपये की व्यापारिक सब्सिडी उठाई और इसकी अनुमति दी

yousuf raza gilani

yousuf raza gilani

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के खिलाफ पाकिस्तान की संघीय कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। गिलानी पर आरोप है कि उन्होंने कई फर्जी कंपनियों को लाखों रूपये की व्यापारिक सब्सिडी उठाई और इसकी अनुमति दी।



संघीय जांच एजेंसी ने ट्रेड डवलपमेंट अथॉरिटी में करोड़ों रूपये के घोटाले को लेकर गिलानी के खिलाफ 12 केस दर्ज कर चार्जशीट पेश की थी। इस मामले में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के एक अन्य नेता मख्दूम अमीन फहीम भी कथित तौर पर आरोप है। कोर्ट ने गिलानी और फहीम को पहले भी नोटिस जारी किया था लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया।



कोर्ट ने जांच एजेंसी के चालान को भी सहीं माना और दोनों नेताओं के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। कोर्ट ने पुलिस से कहाकि दोनों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और 10 सितम्बर तक पेश करने को कहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो