scriptपाकिस्तान में 21 संदिग्ध आतंकी मारे गए | Pakistan security forces gun down 21 terrorists | Patrika News

पाकिस्तान में 21 संदिग्ध आतंकी मारे गए

Published: Nov 28, 2015 12:10:00 pm

पाकिस्तानी सेना ने जून 2014 में कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे
पर हुए तालिबान हमले के बाद उत्तर वजीरिस्तान कबायली इलाके में जर्ब-ए-अज्ब
अभियान शुरू कर रखा है

Pak security force

Pak security force

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की खैबर एजेंसी में शुक्रवार को सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में कम से कम 21 संदिग्ध आतंकी मारे गए हैं। पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने तिराह घाटी में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 21 आतंकी मारे गए और उनके कई ठिकाने नष्ट हो गए हैं।

खैबर एजेंसी कबायली सात अर्ध-स्वायत्तशासी जिलों में से एक है, जहां सरकारी बलों का पहले से ही नगण्य नियंत्रण है और यहां आतंकी संगठनों का राज चलता है। पाकिस्तानी सेना ने जून 2014 में कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुए तालिबान हमले के बाद उत्तर वजीरिस्तान कबायली इलाके में जर्ब-ए-अज्ब अभियान शुरू कर रखा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो