scriptपाकिस्तान को भारत की धमकी का जवाब देना चाहिए : मुशर्रफ | Pakistan should retaliate to threats from India : Musharraf | Patrika News

पाकिस्तान को भारत की धमकी का जवाब देना चाहिए : मुशर्रफ

Published: Oct 02, 2016 12:02:00 am

पूर्व सैन्य शासक ने दावा किया कि युद्ध का उन्माद पैदा करने वाला भारत है, पाकिस्तान नहीं है

Pervez Musharraf

Pervez Musharraf

वाशिंगटन। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान को भारत की धमकी का जवाब देना चाहिए। वाशिंगटन आइडिया फोरम में मुशर्रफ ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े मौजूदा तनाव से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत अपने समय के अनुसार हम पर हमला करने की धमकी दे रहा है जो एक गंभीर मामला है।

पूर्व सैन्य शासक ने दावा किया कि युद्ध का उन्माद पैदा करने वाला भारत है, पाकिस्तान नहीं है। उन्होंने भारत के नेताओं को सलाह दी कि मामले को ऐसे बिंदु पर ले जाने से परहेज करें जहां से लौटा न जा सके। इस कार्यक्रम के मेजबान राबर्ट सिएगल ने माहौल को थोड़ा नरम किया।

उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तान के शासन में सेना एक राजनीतिक भूमिका इस वजह से निभाती है कि तथाकथित लोकतांत्रिक देश की शासन व्यवस्था खराब है। यही वजह है कि पाकिस्तान की जनता सेना से प्यार करती है और उससे बहुत कुछ अपेक्षा रखती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो