scriptसीज फायर पर पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया | Pakistan summons indian High Commissioner over ceasefire violation | Patrika News

सीज फायर पर पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया

Published: Aug 28, 2015 07:06:00 pm

पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारतीय सैनिकों की गोलीबारी में पाक के छह नागरिकों की मौत हुई है।

indian high commissioner to pakistan

indian high commissioner to pakistan

इस्लामाबाद। संघर्ष विराम के मामले को लेकर पाक ने भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन को तलब किया। पाक ने हाई कमीशनर को तलब कर सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर विरोध दर्ज कराया है। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारतीय सैनिकों की गोलीबारी में पाक के छह नागरिकों की मौत हुई है।

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश सचिव ने भारत के उच्चायुक्त राघवन को बुलाया और उनसे कहा कि भारत की ओर से किया गया संघर्ष विराम का उल्लंघन स्वीकार्य नहीं है। इस दौरान उच्चायुक्त के साथ भारत के उप उच्चायुक्त जे पी सिंह भी मौजूद थे। 

पाक सेना का कहना है कि सियालकोट कामकाजी सीमा के पास चारवा क्षेत्र में भारत को ओर से की गई गोलीबारी में छह नागरिक मारे गए और 22 महिलाओं समेत 46 अन्य घायल हो गए।

ट्रेंडिंग वीडियो