script“MH 370 का मलबा मिला, पार्ट नंबर से हुई पुष्टि” | Part number ‘confirms’ debris from Boeing 777: Malaysian official | Patrika News
एशिया

“MH 370 का मलबा मिला, पार्ट नंबर से हुई पुष्टि”

जल्द सुलझ जाएगी मिसिंग फ्लाइट एमएच 370 की मिस्ट्री, मलबे के पार्ट नंबर ने की पुष्टि

Jul 31, 2015 / 11:33 pm

सुभेश शर्मा

MH 370

MH 370

नई दिल्ली। बोइंग 777 (फ्लाइट एमएच 370) की मिस्ट्री लगता है अब जल्द सुलझ सकती है। मलेशियाई अधिकारी ने बताया है कि हिंद महासागर में विमान के मलबे का पार्ट मिला हे, जिसके नंबर से इस बात की पुष्टि हुई है कि यह मलबा बोइंग 777 का ही है। शुक्रवार को मलेशियाई अधिकारी ने फ्लाइट एमएच 370 की मिस्ट्री जल्द सुलझ जाने को लेकर विश्वास जताया है।

डिप्टी ट्रांस्पोर्ट मिनिस्टर अब्दुल अजीज कपरावी ने कहा, “पार्ट नंबर से इस बात की पुष्टि हो गई है किये बोइंग 777 का है। ये जानकारी एमएएस (मलेशिया एयरलाइंस) से मिली है। उन्होंने मुझे इसकी जानकारी दी है।” एमएच 370 की खोज में जुटे अधिकारियों में अब्दुल अजीज का ये बयान सबसे ताजा है। वायु सुरक्षा जांचकर्ताओं को “पूरा विश्वास” है कि हिंद महासागर में जिस विमान का मलबा पाया गया है, वह बोइंग 777 के पंख के हिस्से जैसा है।

वहीं पार्ट नंबर मिलने से अब इस बात की उम्मीदे भी बढ़ गई है कि एमएच 370 की मिस्ट्री जल्द सुलझा ली जाएगी। “फ्लेपरॉन” कहे जाने वाले मलबे के छह फीट लंबे टुकड़े को विश्लेषण के लिए फ्रांस भेज दिया गया है। गौरतलब है कि 16 महीने पहले एमएच 370 अचानक गायब हो गया था। उस समय विमान में 239 लोग मौजूद थे।

गूगल मैप के अनुसार, मलेशियाई विमान सेवा के विमान 370 का अंतिम बार रडार से संपर्क अंडमान समुद्र के उपर हुआ था, जोकि मलेशियाई शहर पेनांग से 230 मील उत्तरपश्चिम में था। फ्रांसिसी द्वीप रीयूनियन पेनांग से 3500 मील दक्षिण पश्चिम में है।

Home / world / Asia / “MH 370 का मलबा मिला, पार्ट नंबर से हुई पुष्टि”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो