scriptलोकतंत्र की मांग को लेकर हांगकांग में जमकर प्रदर्शन | People protested in Hong Kong for democrasy | Patrika News
एशिया

लोकतंत्र की मांग को लेकर हांगकांग में जमकर प्रदर्शन

हांगकांग
में हजारों प्रदर्शनकारियों ने “हम असली सार्वभौमिक मताधिकार चाहते हैं”
के नारे लगाते हुए पीले रंग के छाते के साथ प्रदर्शन किया

Jul 02, 2015 / 10:39 am

सुनील शर्मा

Hong Kong Protest

Hong Kong Protest

हांगकांग। हांगकांग में हजारों प्रदर्शनकारियों ने पूर्ण लोकतंत्र की मांग को लेकर मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया । सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारी “हम असली सार्वभौमिक मताधिकार चाहते हैं” के नारे लगाते हुए पीले रंग के छाते के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने दबाव बनाने के लिए कई सड़कों को जाम कर दिया और 2017 में चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के मुख्य आयोजक सिविल ±यूमन राइट््स फ्रंट के जॉनसन युंग ने कहा “हांगकांग के लोग इस मांग को लेकर पिछले कुछ सालों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।”

प्रदर्शनकारी अधिक स्वायत्तता और चीन से स्वतंत्रता के लिए “हांगकांग राष्ट्र” का नारा भी लगा रहे थे और चीन के स्वामित्व वाले क्षेत्र के नेताओं के इस्तीफे की भी मांग की। हांगकांग के सांसदों ने चीन के चुनाव सुधारों को अलोकतांत्रिक बताकर उसे खारिज कर दिया था। इसके बाद इस शहर में पूर्ण लोकतंत्र की मांग को लेकर और विरोध प्रदर्शन की संभावनाएं बढ़ गई थी।

Home / world / Asia / लोकतंत्र की मांग को लेकर हांगकांग में जमकर प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो