script“हमारे पड़ोस” से उत्पन्न आतंकवाद सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है : प्रणब | pranab mukherjee says Our neighborhood terrorism is a major threat to security | Patrika News
एशिया

“हमारे पड़ोस” से उत्पन्न आतंकवाद सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है : प्रणब

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने परोक्ष रूप से पाक का संदर्भ देते हुए कहा कि “हमारे पड़ोस” से उत्पन्न आतंकवाद भारत के लिए बड़ा सुरक्षा खतरा बना हुआ 

Oct 12, 2015 / 10:55 am

भूप सिंह

President Pranab Mukherjee address to the country

President Pranab Mukherjee address to the country

अम्मान। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने परोक्ष रूप से पाकिस्तान का संदर्भ देते हुए कहा कि “हमारे पड़ोस” से उत्पन्न आतंकवाद भारत के लिए बड़ा सुरक्षा खतरा बना हुआ है और इस चुनौती से निपटना अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अहम प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रणब ने कहा कि दशकों से लंबित अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर समग्र संधि को यथाशीघ्र मंजूर किया जाना चाहिए। इससे देशों को आतंकवादी गतिविधियों के लिए अपनी धरती का इस्तेमाल होने देने पर रोक लगेगी जिससे मानवता का भला होगा।

जार्डन विश्वविद्यालय में डाक्टरेट की मानद उपाधि ग्रहण करने के बाद राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पड़ोस से उपजने वाला आतंकवाद हमारे लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। हमारा विश्वास है कि इस चुनौती से निपटना अंतरराष्ट्रीय समुदाय की एक बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए। भारत का मानना है कि आतंकवादियों की पहचान करने और उससे निपटने में देशों को चयनात्मक नीति नहीं अपनानी चाहिए, खासकर उनको जो ऎसी ताकतों को अपनी धरती पर पनपने दे रहे हैं, इससे अंतत: इन ताकतों से उन्हीं को खतरा पैदा होगा।

राष्ट्रपति ने हालांकि पाकिस्तान का नाम नहीं लिया लेकिन भारत के पड़ोस और अन्य टिप्पणियों से यह लगभग स्पष्ट हो गया है कि वह किसका उल्लेख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत विदेश और आंतरिक नीतियों में शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और रहेगा। 

Home / world / Asia / “हमारे पड़ोस” से उत्पन्न आतंकवाद सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है : प्रणब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो