scriptआतंकी हमले के बाद ट्यूनीशिया में आपातकाल की घोषणा | President declares emergency in Tunisia | Patrika News

आतंकी हमले के बाद ट्यूनीशिया में आपातकाल की घोषणा

Published: Jul 05, 2015 02:42:00 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

यह आपातकाल पिछले
सप्ताह समुद्र तट पर आतंकी संगठन आईएसआईए द्वारा किए गए आतंकी हमले के बाद लगाया
गया

attack on tunisia hotel

attack on tunisia hotel

ट्यूनीशिया। राष्ट्रपति बेजी कैद एस्सेबसी ने ट्यूनीशिया में आपातकाल की घोषणा कर दी है। यह आपातकाल पिछले सप्ताह समुद्र तट पर आतंकी संगठन आईएसआईए द्वारा किए गए आतंकी हमले के बाद लगाया गया है। इस हमले में 38 विदेशी पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया गया था।

इस उत्तर अफ्रीकी देश ने स्वीकार किया है कि पोर्ट अल कांतवी में समुद्र तट पर हुए हमले के मुकाबले के लिए उसके सुरक्षा बल तैयार नहीं थे और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में काफी देर की।

एस्सेबसी के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति ने ट्यूनीशिया में आपातकाल घोषित कर दिया है और वह देश को संबोधित करेंगे। बयान में कहा गया कि फिलहाल आपातकाल 30 दिनों तक रहेगा और जरूरत पड़ने पर इसे आगे बढ़ाया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो