scriptकतर : विश्व कप स्टेडियम स्थल पर भारतीय श्रमिक की मौत | Qatar : Indian labour dies at football stadium due to heart attack | Patrika News

कतर : विश्व कप स्टेडियम स्थल पर भारतीय श्रमिक की मौत

Published: May 01, 2016 10:24:00 pm

48 साल के इस कामगार की मृत्यु बुधवार को कतर के शहर अल खोर में स्टेडियम के निर्माण स्थल पर हृदयगति रुकने से हुई

Football Stadium

Football Stadium

दोहा। कतर में अल बैत 2022 फुटबाल विश्व कप स्टेडियम के निर्माण स्थल पर एक भारतीय कामगार की मृत्यु हो गई। टूर्नामेंट की आयोजन समिति ने रविवार को यह जानकारी दी। 48 साल के इस कामगार की मृत्यु बुधवार को कतर के शहर अल खोर में स्टेडियम के निर्माण स्थल पर हृदयगति रुकने से हुई।

कतर की2022 फुटबाल विश्व कप आयोजन की सर्वोच्च समिति ने घोषणा की है कि इस बात की जांच कराई जाएगी कि भारतीय मजदूर की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। कतर में फुटबाल विश्व कप के स्टेडियम के निर्माण में लगे श्रमिकों को कई मानवाधिकार संगठनों ने बहुत ही गरीब लोग बताया है।

मानवाधिकार संगठनों की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक सैकड़ों कामगारों की मृत्यु हो चुकी है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा था कि कतर में विश्व कप के स्टेडियम और सुविधाओं के निर्माण कार्यों में आव्रजक श्रमिकों का बड़े पैमाने पर शोषण किया जा रहा है। श्रमिक गैरइंसानी हालात में अपने मौलिक अधिकारों के बिना काम करने पर विवश हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो