scriptखालिदा के कार्यालय की तलाशी के लिए वारंट जारी | Search warrant issued to Khaleda's office | Patrika News

खालिदा के कार्यालय की तलाशी के लिए वारंट जारी

Published: Mar 02, 2015 10:39:00 am

शाहजहां खान ने जुलूस पर बमबारी करने के मामले में कार्यालय की तलाशी लेने के लिए वारंट जारी करने की मांग की थी

ढाका। बांग्लादेश की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के ढाका स्थित कार्यालय की तलाशी के लिए वारंट जारी किया है। ऎसी सूचनाएं थीं कि खालिदा ने वहां भगोड़ों और विस्फोटकों को छुपा रखा है।

स्थानीय मीडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक ढाका के महानगर दंडाधिकारी एस.एम. मसद जमान ने रविवार को वारंट जारी किया। पुलिस ने जहाजरानी मंत्री शाहजहां खान के दफ्तर के बाहर एक जुलूस पर बमबारी करने के मामले में कार्यालय की तलाशी लेने के लिए वारंट जारी करने की मांग की थी। 16 फरवरी को हुई इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी।

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) प्रमुख पांच जनवरी, 2015 से शुरू हुई देशव्यापी नाकेबंदी के बाद से अपने दफ्तर में ही रह रही हैं। इस कार्यालय में विभिन्न नेताओं, कार्यकर्ताओं, सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों सहित 50 लोग रह रहे हैं। पिछले सप्ताह महानगर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने जिया ऑरफानेज ट्रस्ट एंड जिया चैरिटिबल ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में खालिदा के खिलाफ वारंट जारी किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो