scriptढाका में मारे गए लेखक को अंतिम श्रद्धांजलि | Ultimate tribute to the author who died in Dhaka | Patrika News

ढाका में मारे गए लेखक को अंतिम श्रद्धांजलि

Published: Mar 01, 2015 03:04:00 pm

मारे गए लेखक के दोस्त, रिश्तेदार, विश्वविद्यालय के छात्र और विभिन्न संगठनों के सदस्य फूलों के साथ वहां जमा हुए

ढाका। बांग्लादेश मूल के अमेरिकी लेखक और ब्लॉगर अविजित रॉय को रविवार को लोगों ने अंतिम श्रद्धांजलि दी। रॉय की ढाका में सप्ताह के प्रारंभ में हत्या कर दी गई थी।

बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के मुताबिक, ढाका मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) के शवदाहगृह से रविवार सुबह 10.45 बजे रॉय का पार्थिव शरीर ताबूत में रखकर लाया गया और ढाका विश्वविद्यालय के अपराजेयो बांग्ला तल पर बनाए गए एक मंच पर रखा गया। मारे गए लेखक के दोस्त, रिश्तेदार, शुभचिंतक, शिक्षक और विश्वविद्यालय के छात्र और विभिन्न संगठनों के सदस्य फूलों के साथ वहां जमा हुए।

मुक्तोमोना ब्लाग के संस्थापक को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पिता के एक मित्र, लेखक पत्रकार साहिर कबीर ने बांग्लादेश में जन्मे अमेरिका निवासी जैव अभियंता की सुरक्षा करने में विफलता पर क्षोभ प्रकट किया।

रॉय के साथ उनकी पत्नी राफिदा अहमद बाना पर ढाका विश्वविद्यालय के टीएससी चौराहे पर गुरूवार रात 9.30 बजे हमला किया गया। उस समय वे अमर एकुशय पुस्तक मेले से लौट रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो