scriptपरवेज मुशर्रफ ने चेताया, कोई शरारत न करे भारत | We will retaliate if India threatens us : MUsharraf | Patrika News

परवेज मुशर्रफ ने चेताया, कोई शरारत न करे भारत

Published: Jan 14, 2016 09:10:00 pm

मुशर्रफ ने कहा हम भी पलटवार कर उन्हें ऐसी चोट देंगे जो काफी समय तक दर्द देगी

Pervez Musharraf

Pervez Musharraf

कराची। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि अगर भारत उनके देश को धमकाता रहा तो हम भी पलटवार कर सकते हैं। पहली बात, जो धमकियां हमें वहां (भारत) से जो धमकियां मिल रही हैं, ठीक नहीं हैं। हम भी पलटवार कर उन्हें ऐसी चोट देंगे जो काफी समय तक दर्द देगी। हमारा कोई छोटा देश नहीं है। हम भी जवाब दे सकते हैं जिसे आप काफी समय तक याद रखेंगे।

मुशर्रफ ने यह बात पाकिस्तान के ‘समा’ चैनल से बातचीत करते हुए कही। मुशर्रफ का यह बयान पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के संदर्भ में आया है। ऐसा माना जा रहा है कि एयरबेस पर हुए इस आतंकी हमले को पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद के आतंकियों ने अंजाम दिया था। पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने समकक्ष नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने रूस की यात्रा से वापस लौटते वक्त अचानक पाकिस्तान चले गए थे और इस यात्रा के एक हफ्ते बाद एयरबेस पर यह हमला हो गया था जिसके चलते दोनों देशों के संबंधों में फिर से खटास आ गई।

हालांकि, पठानकोट हमले के बाद अब यह बात उठने लगी है कि क्या दोनों देशों को शांति वार्ता करनी चाहिए या नहीं। इस हमले में भारत के सात सैनिक शहीद हो गए थे, जबकि 6 आतंकी मारे गए थे। 15 जनवरी को दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीव होने वाली वार्ता को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के चलते भारत ने पाकिस्तान के सामने शर्तें रखी है। भारत का कहना है कि अगर पाकिस्तान वार्ता चाहता है तो उसे पठानकोट हमले में सख्त कार्रवाई करनी होगी। बुधवार को पाकिस्तान सरकार ने

घोषणा की थी कि उसने जैश ए मोहम्मद के ऑफिस पर छापा मारकर उसके कुछ नेताओं को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तानी मीडिया ने जैश प्रमुख मसूद अजहर की गिरफ्तारी की खबरें दी, लेकिन गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो

सकी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो