scriptनक्सलियों ने पोस्टर लगाकर राज्य सरकार दी धमकी | Naxalites pasted posters against state government | Patrika News

नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर राज्य सरकार दी धमकी

locationऔरंगाबादPublished: Sep 22, 2016 08:13:00 pm

माओवादियों ने यह पोस्टर बोकारो जिले के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र
ललपनिया, होसिर, डुमरी बिहार सहित अन्य क्षेत्रों में चिपकाए हैं…

Bhave Karelagarh Naxalite police encounter in the

Bhave Karelagarh-Naxalite police encounter in the forest

बोकारो। भाकपा माओवादियों ने 20 से ज्यादा पोस्टर चिपकाकर झारखंड सरकार की नीतियों का विरोध किया है। नक्सलियों के पोस्टर से क्षेत्र के लोगों में दहशत है। माओवादियों ने यह पोस्टर बोकारो जिले के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र ललपनिया, होसिर, डुमरी बिहार सहित अन्य क्षेत्रों में चिपकाए हैं।

पोस्टर में ऑपरेशन ग्रीन हंट सैनिक अभियान मुर्दाबाद, बहुराष्ट्रीय कंपनियों कॉर्पोरेट घरानों के हितैषी और झारखंडी जनता के दुश्मन वह हत्यारी रघुवर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनयुद्ध तेज करें, सहित अन्य सरकार विरोधी नारे इन पोस्टरों में लिखे हैं।

साथ ही पोस्टर में आसमान छूती महंगाई के खिलाफ घातक आंदोलन की अपील स्थानीय लोगों से की गई है। लाल स्याही से लिखे इस पोस्टर में भाकपा माओवादियों ने रघुवर सरकार द्वारा सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संशोधन व बदलाव के खिलाफ आदिवासियों और मूलवासियों सहित तमाम मेहनतकश लोगों को एक होने को कहा है। सूचना मिलने के बाद बेरमो पुलिस पोस्टर को उखाड़ कर अपने साथ ले गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो