scriptऑटो एक्सपो 2016: ये कंपनियां उतारेंगी नई कारें और बाइक्स | Auto Expo 2016: list of exhibitors, Online Pass download released | Patrika News
कार

ऑटो एक्सपो 2016: ये कंपनियां उतारेंगी नई कारें और बाइक्स

ऑटो एक्सपो 2016 का आयोजन 5 से 9 फरवरी तक इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में हो रहा है

Dec 10, 2015 / 03:00 pm

Anil Kumar

2016 Auto Expo

2016 Auto Expo

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो 2016 का आयोजन 5 से 9 फरवरी के बीच में किया जा रहा है। ऑटो एक्सपो 2016 का आयोजन इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है। एक्सपो मार्ट में इस बार 68000 क्वायर मीटर के एरिया में इस ऑटो फेयर का आयोजन किया जा रहा है।

6 बड़े हॉल में होगा आयोजन
2016 Auto Expo की वेन्यू में 6 बड़े हॉल अतिरिक्त 37240 क्वायर मीटर के कार्पेट एरिया, एयर कंडीशनिंग तथा पावर सप्लाई केबल के साथ बनाया जा चुका है। इससे पहले वाले वेन्यू में 8 परमानेंट हॉल्स थे जो 27648 क्वायर मीटर के दायरे में फैले हुए थे। इस हिसाब से 2016 इंडियन ऑटो एक्सपो का एरिया बढ़ाया गया है।

ये कंपनियां ले रही है हिस्सा
ऑटो एक्सपो 2016 में कई देशी और विदेशी फोर व्हीलर्स और टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनियां हिस्सा ले रही है। इनमें फोर व्लीर्स कंपनियों में अशोक लीलैंड, ऑडी, बीएमडब्लू, दत्सन, फिएट, फोर्ड, जीएम, होंडा, हुंडई, इसूजू, जेएलआर, महिन्द्रा, मारूति सुजुकी, मर्सिडीज बेंज, निसान,ख् रेनॉ, स्केनिया, टाटा मोटर्स, टोयोटा, फॉक्सवॉगेन आदि शामिल है। जबकि टू-व्हीलर्स कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प, यामाहा, महिन्द्रा, सुजुकी, पियाजिओ, ट्रायंफ, टीवीएस आदि शामिल है। इसके अलावा अबार्थ, बीएमडब्लू मोटार्ड, जीप, डीएसके बेनेल्ली तथा इंडियन मोटरसाकिल आदि भी हिस्सा ले रहे हैं।

अन्य पार्टिसिपेटर्स भी ले रहे हैं हिस्सा
2016 Auto Expo में फोर व्हीलर्स और टूव्हीलर्स निर्माता कंपनियों के लिए अलावा अन्य भाग लेने वाली कंपनियों में बाइसिकल्स, टायर्स एंड ट्यूब्स, ऑयल, ऑटोमोटिव डिजाइन एंड तकनीकी, ऑटोमोबाइल इंजिनियरिंग एंड आईटी, इंस्टीट्यूशंस, यूनिवर्सिटीज, ऑटो इंश्योरेंस कंपनियां, मीडिया एंड ऑटो पार्टस/पब्लिकेशंश शामिल है।

विंटेज कारें और ऑटो एक्टिविटीज
Indian Auto Expo 2016 में बड़ी संख्या में विंटेज कारों को भी डिस्पले किया जा रहा है। इसके अलावा यहां पर आउटडोर एक्टिविटीज जैसे सेफ राइडिंग, ड्राइविंग भी आयोजित की जा रही है। वहीं यहां पर 1000 स्क्वायर मीटर के एरिया में फूड लगाया जा रहा है।

6 लाख लोग आ रहे हैं देखने
ऑटो एक्सपो के आयोजनकर्ताओं के मुताबिक इस आयोजन को देखने के लिए देश-विदेश से लगभग 6 लाख विजिटर्स शामिल हो रहे है। इस कार्यक्रम में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए बोटेनिकल गार्ड मेट्रोल स्टेशन से आयोजन स्थल तक फ्री शटल चलाई जा रही है।

ऑटो एक्सपो 2016 के टिकिट्स यहां से करें डाउनलोड
ऑटो एक्सपो 2016 के ऑनलाइन टिकिट्स भी जारी कर दिए गए हैं। इन्हें आप कंपनी की वेबसाइट से यहां क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। टिकिट्स की दर इस प्रकार है:-
– बिजनेस विजिटर्स के लिए- 650 रूपए (वीक डेज)
– जनरल पब्लिक के लिए- 300 रूपए (वीक डेज)
– जनवल पब्लिक के लिए – 400 रूपए (वीकेंड्स)

Home / Automobile / Car / ऑटो एक्सपो 2016: ये कंपनियां उतारेंगी नई कारें और बाइक्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो