scriptजल्द हकीकत में बदलने वाली है यह बीएमडब्लू कंसेप्ट कार | BMW i8 car will go for launch soon | Patrika News
कार

जल्द हकीकत में बदलने वाली है यह बीएमडब्लू कंसेप्ट कार

बीएमडब्लू आई 8 हाइब्रिड का यह स्पाइडर कन्वेर्टेबल वर्जन है जो जल्द ही मार्केट में आएगा

Dec 13, 2015 / 11:44 am

Anil Kumar

BMW i8

BMW i8

नई दिल्ली। साल 2012 में जिनेवा ऑटो शो में बीएमडब्ल्यू ने आई 8 का स्पाइडर वर्जन पेश किया था और अब यह कांसेप्ट जल्द ही हकीकत बनने वाला है। बीएमडब्ल्यू अपनी इलैक्ट्रिक कार आई 8 का नया मॉडल पेश करने जा रही है।


इस बार कम्पनी आई 8 को स्पाइडर कन्वर्टेबल वर्जन में पेश करेगी। इसमें लगा 1.5 लीटर वाला पेट्रोल इंजन प्लग इन हाइब्रिड पावर के साथ आ रहा है। इतना जरूर कह सकते हैं कि आई 8 की छत निलकने के बाद यह पहले से भी आकर्षक हो गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक बीएमडब्ल्यू के सीईओ हारोल्ड क्रूएगर ने कहा कि आई 8 कांसैप्ट के प्रोडक्शन वर्जन जिसे 2012 में जिनेवा ऑटो शो में पेश किया गया था, को जनवरी 2016 में होने वाले कंयूमर उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सी.ई.एस.) में पेश किया जाएगा।


दी वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक आई8 कूपे कार्बन फाइबर से बनी होगी और यह कार पेट्रोल और इलैक्ट्रिक मोटर के साथ कुल 357 हार्सपावर पैदा करेगी।

Home / Automobile / Car / जल्द हकीकत में बदलने वाली है यह बीएमडब्लू कंसेप्ट कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो