scriptशानदार फीचर्स के साथ लांच हुई मर्सेडीज-एएमजी जीटी एस | Mercedes-Benz launches the AMG GT S in India for 2.4 crore | Patrika News

शानदार फीचर्स के साथ लांच हुई मर्सेडीज-एएमजी जीटी एस

Published: Nov 25, 2015 02:46:00 pm

जीटीएस अपने पिछले वर्जन एएमजी जीटी से भी ज्यादा ताकतवर इस नई कार का सीधा मुकाबला पोर्शे 911 और जैगवार एफ से होगा

mercedes Car AMG GTS

mercedes Car AMG GTS

नई दिल्ली। दुनिया भर में अपनी लक्जरी कारों को लिए मशहूर आटोमोबाइल कंपनी मर्सेडीज ने अपनी एक ओर तेज रफ्तार खूबसूरत कार मर्सेडीज-एएमजी जीटी एस मंगलवार को भारत में लांच किया है। जीटीएस अपने पिछले वर्जन एएमजी जीटी से भी ज्यादा ताकतवर है। इस नई कार का सीधा मुकाबला पोर्शे 911 और जैगवार एफ से होगा। कम्पनी ने कार की कीमत 2.4 करोड़ रूपए रखी है।

510 पीएस की ताकत, 650 एनएम का टॉर्क
पूरी तरह से एएमजी डिविजन में तैयार कि गई मर्सेडीज-एएमजी जीटी एस कार में 4.0 लीटर का ट्विन टर्बोचाज्र्ड वी 8 इंजन लगाया गया है। जिससे अधिकतम 510पीएस की ताकत और 650 एनएम का टॉर्क पैदा होता है। इसमें 7 स्पीड डयूल-क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है।

3.7 सैकड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड
310 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड वाली मर्सेडीज-एएमजी जीटी एस सिर्फ 3.7 सैकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की
स्पीड पकड़ लेती है। स्पीड के साथ-साथ इसकी हैंडलिंग भी बहुत शानदार है।

एल्युमिनियम स्पेस फ्रेम ने बनाया जबरदस्त
एएमजी जीटी एस में चारों तरफ डबल-विशेबोन सस्पेंशन के साथ एल्युमिनियम स्पेस फ्रेम लगाया गया है। इसके अलावा इस कार में ड्राई सम्प लुब्रिकेशन, सेरेमिक ब्रेक्स, फॉज्र्ड वील्स, डायनैमिकली अजस्टिंग इंजन और ट्रांसमिशन माउंट्स इसे ट्रेक पर दौड़ाने लायक बनाते हैं।

स्टाइलिश है मर्सेडीज-एएमजी जीटी एस
मर्सेडीज-एएमजी जीटी एस कार के डिजाइन में सबसे खास बात है इसकी हेडलाइट है। साइड-ऑन से यह कार बेहद खूबसूरत दिखती है। इसका स्टालिश लुक लोगों के काफी आकर्षित कर रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो