scriptटाटा लेकर आई जिका हैचबैक कार, जनवरी में होगी लॉन्च | Tata Zica photos and Teaser Video released, launch in January 2016 | Patrika News

टाटा लेकर आई जिका हैचबैक कार, जनवरी में होगी लॉन्च

Published: Nov 30, 2015 12:10:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

टाटा जिका कार अपने सेगमेंट में वेगन आर, अल्टो के10, रेनो क्विड आदि को देगी टक्कर

tata zica

tata zica

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी नई लॉन्च होने वाली हैचबैक कार जिका की पहली फोटो और टीजर वीडियो जारी कर दिए हैं। कंपनी की यह नई हैचबैक कार है जिसे अगले साल जनवरी के मध्य तक लॉन्च किया जा रहा है। इसे पेट्रोल और डीजल मॉडल में कई सारे वेरियंट्स की च्वॉयस के साथ उतारा जा रहा है। टाटा जिका की कीमत 3.5 लाख रूपए से 5 लाख रूपए के बीच में आंकी जा रही है।

Tata Motors ने इस नई कार को XO प्लेटफॉर्म पर बनाया है। इस कार को टाटा के पुणे, कवेंट्री तथा टूरिन इन तीनों डिजाइन स्टूडियोज ने मिलकर डिजाइन किया है। इसके कई सारे फीचर्स टाटा बोल्ट और जेस्ट से लिए गए हैं। माना जा रहा है कि यह कार टाटा इंडिका ईवी2 की जगह लेगी।


ये हैं जिका कार के खास फीचर्स
Tata Zica एक फ्रेश डिजाइन, कटिंग एज ड्राइविंग डाइनामिक्स जैसे फीचर्स वाली हैचबैक कार है। इस एंट्रीलेवल हैचबैक कार में प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इनमें मल्टी स्पॉक अलॉय व्हील्स, ऑल-न्यू रेप अराउंड टेल लैंप्स, स्लोपिंग रीयर विंडशील्ड, बॉडी कल्र्ड डोर हेंडल्स, इंटीग्रेटेड रीयर स्पॉइलर तथा ब्रेक लाइट जैसे नए फीचर्स जैसे शामिल हैं।

पेट्रोल-डीजल मॉडल की पसंद
टाटा जिका कार को पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल्स में उतारा जा रहा है। इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है, जबकि डीजल मॉडल 1.05 लीटर, 3 सिलेंडर इंजन से लैस होगा।




इनसे होगी टक्कर
माना जा रहा है कि कीमत, फीचर्स तथा प्रदर्शन के मामले में टाटा जिका की सीधी टक्कर अपने सेगमेंट की रेनो क्विड, हुंडई ईओन, मारूति वेगन आर, मारूति अल्टो तथा हुंडई आई10 जैसी कारों से होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो