scriptशर्मनाक : रामनगरी में हुआ अधर्म भगवान भी नही हैं सुरक्षित  | Jewelry theft from Kanak Mahal Mandir In Ayodhya News In Hindi | Patrika News

शर्मनाक : रामनगरी में हुआ अधर्म भगवान भी नही हैं सुरक्षित 

locationअयोध्याPublished: Jan 12, 2017 06:47:00 pm

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में ही अधर्म हुआ है | मंदिर में विराजमान भगवान की प्रतिमाओं के ऊपर लगे मुकुट को मंदिर में रहने वाले एक साधु वेशधारी ने चुरा लिया और फरार हो गया

Kanak Mahal Mandir

Kanak Mahal Mandir

अयोध्या । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में ही अधर्म हुआ है | मंदिर में विराजमान भगवान की प्रतिमाओं के ऊपर लगे मुकुट को मंदिर में रहने वाले एक साधु वेशधारी ने चुरा लिया और फरार हो गया | मंदिर के गर्भ ग्रह से भगवान के ऊपर सजे आभूषणों को चुराने की वारदात की खबर जब मंदिर के पुजारी और अन्य लोगों को हुई तब मामले की सूचना पुलिस को दी गई | जिसके बाद अब पुलिस घटना की जांच कर रही है चोरी किए गए माल की कीमत लाखों में बताई जा रही है । 

Kanak Mahal Mandir Ayodhya

मंदिर के सेवादार पर लगा इल्ज़ाम मौके से है फरार 

अयोध्या के नयाघाट चौकी अंतर्गत जानकी घाट इलाके में प्रसिद्ध कनक महल मंदिर स्थित है इस मंदिर के महंत सीता राम त्यागी है और पुजारी के रूप में मधुबन दास भगवान की सेवा पूजा करते हैं | पुजारी मधुबन दास ने बताया कि 11 जनवरी की देर रात मंदिर में रहने वाले सभी सेवादार खाना खाकर सो गए | इसी बीच सुबह 4:00 बजे उठने पर उन्होंने देखा की मंदिर का दरवाजा खुला है और मंदिर में विराजमान भगवान राम का मुकुट मां जानकी लक्ष्मण का मुकुट,तीर धनुष चांदी की एक छड़ी वजन लगभग डेढ़ किलो एक कड़ा लगभग ढाई सौ ग्राम का और चांदी की कटोरी गिलास के साथ मां जानकी की सोने की नथ और गले के हार के साथ करीब 15 सौ रुपए नकद गायब है और मंदिर में मौजूद गोविंद दास मंदिर से फरार है | फिलहाल तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस घटना की जांच में जुट गई है । 

Kanaka Mahal Ayodhya

मंदिर के महंत के साथ रहता था आरोपी साधुवेशधारी युवक 

प्रभारी निरीक्षक नयाघाट चौकी अयोध्या श्रीनिवास पांडे ने बताया कि मंदिर के महंत सीताराम त्यागी इलाहाबाद गए हुए थे उनके साथ उनका शिष्य गोविंद दास भी गया हुआ था | लेकिन महंत को इलाहाबाद में छोड़कर गोविंद दास अयोध्या आ गया और मंदिर में रुक गया | मंदिर के पुजारी द्वारा बताए गए घटनाक्रम के मुताबिक जांच शुरू कर दी गई है | अभी पीड़ित द्वारा कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है फिलहाल आरोपी साधु वेशधारी युवक मंदिर से फरार है । 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो