scriptकोहरे के कहर से अयोध्या में ठहर सी गई जिंदगी | Late Train Information In hindi | Patrika News
अयोध्या

कोहरे के कहर से अयोध्या में ठहर सी गई जिंदगी

जनवरी के महीने में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने कहीं न कहीं अयोध्या में भी धर्म और आस्था पर गहरी चोट पहुंचाई है 

अयोध्याJan 07, 2017 / 11:42 am

अनूप कुमार

Ayodhya junction

Ayodhya junction

अयोध्या । कोहरे का कहर और ठंड की मार ने जहां आम जनमानस को अस्त-व्यस्त कर रखा है वही इसका सबसे बुरा प्रभाव रेल और हवाई यातायात पर पड़ा है | पूरी दुनिया में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली के रूप में जानी जाने वाली धार्मिक नगरी अयोध्या में वर्ष के 12 महीने देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है | लेकिन जनवरी के महीने में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने कहीं न कहीं अयोध्या में भी धर्म और आस्था पर गहरी चोट पहुंचाई है | आलम यह है की रेल संचालन पूरी तरह से ठप होने के कारण बाहर से आने वाले यात्रियों का आना-जाना पूरी तरह से ठप हो गया है | वही जो यात्री अयोध्या आ चुके थे वह अपने गंतव्य स्थल तक नहीं जा पा रहे हैं । 

Ayodhya Junction

ठंड से ठिठुर रहे है श्रद्धालु नहीं आ रही है ट्रेनें

धार्मिक नगरी अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर आलम यह है कि हजारों यात्री रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बैठकर ठंड से ठिठुर रहे हैं | लेकिन ट्रेनों का कोई अता-पता नहीं है |महाराष्ट्र से अयोध्या दर्शन करने आए यात्रियों का दल बीती रात 11:00 बजे से ट्रेन आने का इंतजार करता रहा लेकिन सुबह के 11:00 बजे तक 12 घंटे बीत जाने के बाद भी उनकी ट्रेन नहीं आई | पूरी रात यात्रियों को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ठंड से ठिठुरते हुए बितानी पड़ी | वही कुछ ऐसा ही हाल जम्मू तक यात्रा करने वाले सुब्रत घोष का भी रहा | बीते 4 घंटे से वह स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं | लेकिन अभी तक वह यह भी नहीं जान पाए हैं कि उनकी ट्रेन आखिर कितने घंटे लेट है | थोड़ी थोड़ी देर पर ट्रेन की लेट होने की टाइमिंग बढ़ाई जा रही है । 

Ayodhya Junction

अयोध्या से होकर गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें चल रही है घंटो लेट

तेज ठंड और कोहरे की वजह से अयोध्या से होकर गुजरने वाली तमाम ट्रेने 3 घंटे लेकर 10 घण्टे या उस से ज्यादा की देरी से चल रही हैं । जिस से रेल परिवहन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है । पटना से कोटा को चलने वाली पटना कोटा एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेने अनिश्चितकाल लेट हैं वही इस रूट से गुजरने वाली एक अन्य प्रमुख ट्रेन आजमगढ़ से चलकर दिल्ली जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस 14 घंटे से अधिक की देरी से चल रही है । 

Hindi News/ Ayodhya / कोहरे के कहर से अयोध्या में ठहर सी गई जिंदगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो