scriptआबकारी विभाग बड़वानी ने जब्त की 49 पेटी देशी-विदेशी शराब | Excise department seized illegal alcohol | Patrika News

आबकारी विभाग बड़वानी ने जब्त की 49 पेटी देशी-विदेशी शराब

locationबड़वानीPublished: Jul 26, 2017 08:34:00 pm

आबकारी विभाग ने हाटबावड़ी में दबिश देकर 441 लीटर मदिरा, आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया, धनोरा में महिलाओं ने लट्ठ लेकर गांव में निकाली रैली

Excise staff with seized liquor

Excise staff with seized liquor


बड़वानी/धनोरा. आबकारी विभाग ने ग्राम हाटबावड़ी में दबिश देकर बंशीराम पिता गलसिंग के स्वामित्व वाले मकान से 44 पेटी देशी मदिरा प्लेन 2200 पाव तथा 5 पेटी देशी मदिरा प्लेन की 250 पाव कुल 441 बल्क लीटर मदिरा जब्त की है। आरोपी के विरुद्ध मप्र आबाकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। सहायक आयुक्त आबकारी विक्रमदीप संागर ने बताया कि कार्रवाई में सहायक आबकारी अधिकारी गणपतसिंह धुंध, ममता भवेल, आबकारी उपनिरीक्षण एसएस मोरे, बीएस जमरा, कमलेश बामनिया एवं अधीनस्थ स्टाफ का योगदान रहा। उधर, धनोरा के शिवनिया फलिया के महिलाओं ने शराबबंदी को लेकर गांव में रैली निकाली।

Women out for alcoholism

शराबबंदी के विरोध में महिलाओं ने लट्ठ लेकर निकाली रैली
धनोरा. शराबबंदी को लेकर शिवनियापानी फलिया की महिलाओं ने आवाज उठाई है। बुधवार को महिलाओं ने अपने हाथों में लट्ठ लेकर रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने दुकान व शराब बेचने वालों पर विरोध दर्ज किया। रैली में उन्होंने शराब बेचना मना है…., शराब बेचने पर जुर्माना है… कुछ ऐसे ही नारे लगाए। महिलाओं ने कहा कि अब से गांव में शराब नहीं बिकेगी। यदि कोई बेचता पाया गया, तो 5 हजार रुपए जुर्माना लगाएंगे। साथ ही पुलिस में शिकायत की जाएगी। महिलाएं शराब की बोतलों को जब्त करेंगी। महिलाओं की इस शराबबंदी में पुरुषों का साथ भी मिला। कुछ ने बताया महिलाओं की इस मुहिम में हम महिलाओं के साथ है। महिलाओं ने बताया कि गांव में दुकानों पर अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है। कई लोग रोजाना शराब पीकर घर आते है। घर में विवाद होते हैं। दिनभर की मजदूरी से मिले पैसे शराब में उड़ा देते है। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सामग्री नहीं खरीद पा रहे है। आर्थिक परेशानी आ रही है। कमलाबाई ने बताया कि शराबंदी के बाद पुरुषों को भी समझाइश देंगे कि आगे से किसी भी विवाद के निपटारे। बैठक या पूजापाठ में सिर्फ सेंव, गुड़ और कुछ फल ही लाए जाएंगे। शराब ना लाई जाएगी ना पिलाई जाएगी। अब से कहीं भी शराब बिकते मिली तो पुलिस को सूचना की जाएगी। दुकानों पर शराब देने आने वाले वाहनों में तोडफ़ोड़़ की जाएगी। 
गांव में शराबबंदी कराने निकली महिलाएं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो