script11 ओव्हर लोड ट्रक पकड़ाएं | 11 Owhrlod truck Nyabuddin | Patrika News

11 ओव्हर लोड ट्रक पकड़ाएं

locationबालाघाटPublished: Sep 26, 2016 07:14:00 pm

Submitted by:

Prashant Sahare

बालाघाट. सप्ताह का पहला दिन सोमवार बड़े माल वाहन चालकों के लिए बेहद खराब रहा, चुकिं इस दिन पुलिस और खनिज विभाग ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर 11 ओव्हर लोड ट्रक पकड़े हैं। पहली कार्रवाई तिरोड़ी पुलिस ने बोनकट्टा मार्ग पर परसवाड़ाघाट के नजदीक की है। वहीं दूसरी कार्रवाई को खजिन विभाग ने […]

balaghat

balaghat


बालाघाट.
सप्ताह का पहला दिन सोमवार बड़े माल वाहन चालकों के लिए बेहद खराब रहा, चुकिं इस दिन पुलिस और खनिज विभाग ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर 11 ओव्हर लोड ट्रक पकड़े हैं। पहली कार्रवाई तिरोड़ी पुलिस ने बोनकट्टा मार्ग पर परसवाड़ाघाट के नजदीक की है। वहीं दूसरी कार्रवाई को खजिन विभाग ने अंजाम दिया। सभी जब्त वाहनों को तिरोड़ी एवं कटंगी थाने की अभिरक्षा में रखा गया।

तिरोड़ी पुुलिस से मिली जानकारी अनुसार वाहन क्रंमाक एमएच 04 एचडी 9697, एमएच 36 एफ 7897, एमएच 40 एके 9697, एमएच 40 एके 9119, एमएच 36 एफ 2996 को बोनकट्टा मार्ग पर परसवाड़ाघाट से पकड़ा गया है। इन पंाचों वाहनों में मैगनीज का बारिक चुर्ण भरकर परिवहन किया जा रहा था। उक्त वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 113/194 (1/177) के तहत मामला दर्ज कर 50 हजार 5 सौ रुपए का चालान काटा गया।

थाना प्रभारी संजय रावत के निर्देशन पर आरक्षक सुजेन्द्र बघेल, अनिल तिवारी, गौरव ठाकरे, ओमप्रकाश डहेरिया, रुपनारायण राजपुत, आतिश बाचले ने उक्त वाहनों को पकड़ा था। खनिज अधिकारी जेके सोलंकी के निर्देश पर आकस्किम जांच के दौरान खनिज विभाग ने बोनकट्टा बैरियर के पास रेत से भरे 6 वाहनों को जब्त किया है। जानकारी अनुसार वाहन क्रमांक एमपी 50 एच 1136, एमपी 22 बी 9811, एमपी 28 एच 0916, एमपी 22-2471, सीजी 11 बी 1669, एमपी 15 एचए 0553 सभी वाहन क्षमता से अधिक रेत भरकर परिवहन कर रहे थे जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इन वाहनों को कटंगी थाना परिसर में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। इस कार्रवाई को खनिज निरीक्षक कुलदीप जैन, दिवाकर चतुर्वेदी ने किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो