scriptबैहर उत्कृष्ट स्कूल में मनाया गया रासेयो दिवस | Baihar excellent school Raseyo Day celebrated | Patrika News

बैहर उत्कृष्ट स्कूल में मनाया गया रासेयो दिवस

locationबालाघाटPublished: Sep 25, 2016 07:23:00 pm

Submitted by:

Prashant Sahare

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैहर में प्राचार्य जीएस मेरावी में निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया।

balaghat

balaghat

बालाघाट. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैहर में प्राचार्य जीएस मेरावी में निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्याख्याता जयंत खांडवे ने की। वहीं विशिष्ठ अतिथ के रूप में व्याख्याता केएच दिवाकर, अडिमा ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्रुति वासनिक, मनीषा मेरावी द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत निकिता उइके, संतोषी परते और एनएसएस गीत आयुष तोमर ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर रासेयो अधिकारी जीआर दमाहे ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस विस्तार पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष ग्रामीण स्तर पर सात दिवसीय शिविर के माध्यम से ग्रामीणों में जागरूकता लाने का प्रयास शिविरार्थी छात्रों द्वारा किया जाता है। शिविर के दौरान छात्रों द्वारा ग्रामीणों को अपने घर के आस-पास साफ-सफाई, जल संरक्षण, पौधरोपण, मेंढ बंधान, आपसी भाई चारा के अलावा अन्य तरीके बताए जाते है। डीडी धारणे ने छात्रों को एनएनएस की गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी संबोधित किया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो