scriptचिकित्सा मंत्री ने किया जयपुरिया अस्पताल का आैचक निरीक्षण,गंदगी को देख लगाई फटकार | health Minister did surprise inspections in Jaipuriya hospital,Expressed anger over Mismanagement | Patrika News
जयपुर

चिकित्सा मंत्री ने किया जयपुरिया अस्पताल का आैचक निरीक्षण,गंदगी को देख लगाई फटकार

चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड ने आज सुबह राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के नए मेडिकल कॉलेज से जुडे जयपुरिया अस्पताल का दौरा किया। राठौड ने अस्पताल के वार्डो आैर शौचालयों में फैली गंदगी को देख अस्पताल अधीक्षक डॉ. रेखा सिंह को आडे हाथों लेते हुए फटकार लगाई।

जयपुरOct 30, 2015 / 03:59 pm

jitendra kumar pradhan



चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड ने आज सुबह राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के नए मेडिकल कॉलेज से जुडे जयपुरिया अस्पताल का दौरा किया। राठौड ने अस्पताल के वार्डो आैर शौचालयों में फैली गंदगी को देख अस्पताल अधीक्षक डॉ. रेखा सिंह को आडे हाथों लेते हुए फटकार लगाई।

चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड ने मीडिया को बताया कि वे अस्पताल का दौरा करने के लिए चार महीने पहले आए थे।
hm3

तब से अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार तो है लेकिन अब भी व्यवस्थाओं को सुधारने की जरूरत है। राठौड ने बताया कि जल्द ही अस्पताल में सीटी स्कैन एमआरआई जांच सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके साथ ही लैब की व्यवस्थाएं सुधारने के प्रयास किए जाएंगे।

hm2

 चिकित्सा मंत्री बताया कि जल्द ही इस अस्पताल को अन्य मेडिकल कॉलेजों की तर्ज पर एक पारी में संचालित करने तैयारी की जा रही है। दौरे के बाद उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों की बैठक भी ली।


गौरतलब है कि जयपुरिया अस्पताल में अव्यवस्थाआे को लेकर राजस्थान पत्रिका डाॅट काॅम ने कर्इ बार खबरो के माध्यम से ध्यान आकृष्ट किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो