scriptविशेष दल करेगा मामले की जांच, पीएचक्यू ने गठित किया दल | balaghat; Special teams will investigate the matter, formed the team PHQ | Patrika News

विशेष दल करेगा मामले की जांच, पीएचक्यू ने गठित किया दल

locationबालाघाटPublished: Sep 29, 2016 06:35:00 pm

Submitted by:

Prashant Sahare

बैहर मामले की पृथक से जांच करने पीएचक्यू अलग से दल का गठन किया है। यह दल बालाघाट पहुंचकर मामले की पृथक से जांच करेगा।

balaghat

balaghat

बालाघाट. बैहर मामले की पृथक से जांच करने पीएचक्यू अलग से दल का गठन किया है। यह दल बालाघाट पहुंचकर मामले की पृथक से जांच करेगा।
दल में इन्हें किया शामिल
आईजी डीसी सागर के अनुसार बैहर थाना में हुए घटनाओं के संबंध में थाना बैहर के अपराध क्रमांक 201/16 और इससे संबंधित सभी प्रकरणों की जांच के लिए पीएचक्यू द्वारा विशेष विवेचना दल का गठन किया गया है। यह दल 28 सितम्बर को गठित किया गया है। जो बैहर मामले की पृथक से जांच करेंगे। इस दल का नेतृत्व छतरपुर रेंज के डीआईजी केसी जैन कर रहे हैं। इसके अलावा दल में एएसपी छिंदवाड़ा राजेश त्रिपाठी, सहायक पुलिस महानिरीक्षक भोपाल दिलीप सिंह तोमर, उप पुलिस अधीक्षक सीआईडी जबलपुर आरके शुक्ला, निरीक्षक सीआईडी जबलपुर डीके मरकाम और निरीक्षक सीआईडी एसके ओझा को शामिल किया गया है।
अब तक पांच हुए निलंबित
इस मामले में 26 सितम्बर को बैहर थाना प्रभारी बैहर जियाउल हक, उप निरीक्षक अनिल अजमेरिया, एएसआई सुरेश विजयवार को निलंबित कर दिया गया था। 27 सितम्बर को निरीक्षक जियाउल हक, उप निरीक्षक अनिल अजमेरिया को आरोपपत्र (चार्ज शीट) जारी किया गया। 28 सितम्बर को प्रधान आरक्षक चालक अभयसिंह, आरक्षक धनेन्द्र टेंभरे, आरक्षक कुंज बिहारी शर्मा को निलंबित किया गया।
होमगार्ड सैनिकों को मुख्यालय वापसी के आदेश
इसी मामले में बैहर में सेवा दे रहे 28 सितम्बर को सैनिक संस्कृत सिंह, संदीप गुर्जर, दिलीप पांडे को किट वापसी के लिए होमगार्ड मुख्यालय लौटने के आदेश जारी किए गए। 28 सितम्बर को ही प्रदेश सरकार द्वारा एएसपी बैहर राजेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो