scriptउपचार के लिए मिली 16 अस्पताल को मान्यता | Found 16 recognized hospital for treatment | Patrika News
बालाघाट

उपचार के लिए मिली 16 अस्पताल को मान्यता

राज्य शासन ने शासकीय सेवकों एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों की जांच और
उपचार के लिए 8 अस्पताल को नवीन मान्यता और 4 की मान्यता अवधि में वृद्धि
की है।

बालाघाटSep 26, 2016 / 07:08 pm

Prashant Sahare

balaghat

balaghat

बालाघाट. राज्य शासन ने शासकीय सेवकों एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों की जांच और उपचार के लिए 8 अस्पताल को नवीन मान्यता और 4 की मान्यता अवधि में वृद्धि की है। नवीन मान्यता प्राप्त अस्पतालों में ग्लोबल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर, सिद्धांता रेडक्रॉस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल भोपाल, सिटी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर जबलपुर, न्यू पाण्डे हॉस्पिटल होशंगाबाद, सर्वोत्तम हॉस्पिटल भोपाल, जेके हॉस्पिटल भोपाल, भंडारी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर इंदौर (फर्टिलाइजेशन के लिए) और ओम हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर भोपाल शामिल हैं।
मान्यता-वृद्धि वाले अस्पतालों में भंडारी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर इंदौर (कैंसर, रेडियोथेरेपी), चिरायु हेल्थ मेडिकेयर भोपाल, मेयो हॉस्पिटल भोपाल और सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ भोपाल।
शासकीय सेवकों से शुल्क नहीं
मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल शासकीय कर्मचारियों और आश्रित परिवार सदस्यों से पंजीयन शुल्क नहीं लेंगे और चिकित्सालय में निर्धारित पैकेज दरों की रेट-लिस्ट प्रदर्शित करेंगे। निर्धारित दरों से अधिक शुल्क लेने, परीक्षण संबंधी सुविधाएं मानक-स्तर की न पाए जाने और किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर मान्यता समाप्त कर दी जाएगी। अस्पताल में उपचार और परीक्षण करवाने पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति निर्धारित दरों पर होगी। इससे महंगी चिकित्सा या परीक्षण होने पर शेष राशि का भार शासकीय सेवक द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो