scriptअश्विन ने वह कर दिखाया, जो कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया | Patrika News

अश्विन ने वह कर दिखाया, जो कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया

Published: Nov 06, 2015 03:33:00 pm

Submitted by:

satyabrat tripathi

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के लिए सबसे तेजी से 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने अपने करियर के 29वें मैच में यह कारनामा किया।

ravichandran ashwin

ravichandran ashwin

मोहाली (पंजाब)। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के लिए सबसे तेजी से 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

अश्विन ने पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को 51 रन देकर दक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट झटके। इसके साथ अश्विन ने भारत में 100 तथा अपने करियर में 150 विकेट पूरे किए।

ravi chandran aswin

अश्विन ने अपने करियर के 29वें मैच में यह कारनामा किया। इससे पहले इरापल्ली प्रसन्ना और अनिल कुम्बले ने 34-34 मैचों में 150 विकेटों का आंकड़ा छुआ था।

अश्विन टेस्ट मैचों में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अश्विन चौथे स्थान पर हैं। इस क्रम में पहला नाम सिडनी बर्न्स का है, जिन्होंने 24 मैचों में 150 विकेट लिए थे।

anil kumble

दूसरे क्रम पर पाकिस्तान के वकार यूनिस हैं, जिन्होंने 27 मैचों में 150 विकेट लिए थे। तीसरे क्रम पर ग्रिमेट हैं, जिन्होंने 28 मैचों में यह आंकड़ा पार किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो