scriptसती प्रथा खत्म हो सकती है तो मुस्लिम बहुविवाह क्यों नही? | IF Sati pratha can be over, why not Muslim polygamy? | Patrika News
71 Years 71 Stories

सती प्रथा खत्म हो सकती है तो मुस्लिम बहुविवाह क्यों नही?

समान नागरिक संहिता को लेकर छिड़ी बहस के बीच सुप्रीमकोर्ट ने गुरुवार को
कहा कि अगर सती प्रथा बंद हो सकती है तो बहुविवाह एवं तीन तलाक जैसी
प्रथाओं को बंद क्यों नही किया जा सकता।

Oct 30, 2015 / 01:53 am

Jyoti Kumar

समान नागरिक संहिता को लेकर छिड़ी बहस के बीच सुप्रीमकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि अगर सती प्रथा बंद हो सकती है तो बहुविवाह एवं तीन तलाक जैसी प्रथाओं को बंद क्यों नही किया जा सकता।

सुप्रीम कोर्ट तलाक या मुस्लिम बहुविवाह के मामलों में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव के मुद्दे की समीक्षा करेगा।

जस्टिस अनिल आर दवे और जस्टिस एके गोयल की पीठ ने मुस्लिम महिलाओं से होने वाले भेदभाव की समीक्षा के लिए मुख्य न्यायाधीश से एक पीठ के गठन का अनुरोध किया है।

sati

पीठ ने कहा कि यह मुद्दा केवल नीतिगत मामला नहीं है बल्कि संविधान के तहत महिलाओं को मिले मौलिक अधिकारों से संबंधित है। यह मुद्दा हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) अधिनियम से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान उठा।

marriage

पीठ ने कहा कि संविधान में प्रदत्त समानता के मौलिक अधिकारों के बावजूद मुस्लिम महिलाओं के साथ भेदभाव हो रहा है।

marriage

पीठ ने कहा कि मनमाने तलाक और पतियों के पहली शादी के अस्तित्व में रहने के दौरान ही दूसरी शादी कर लेने के खिलाफ कोई सुरक्षा उपाय नहीं होने के चलते मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षा और गरिमा नहीं मिल पाती है।

Home / 71 Years 71 Stories / सती प्रथा खत्म हो सकती है तो मुस्लिम बहुविवाह क्यों नही?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो