scriptब्रेकर में गाड़ी उछली और हो गया दर्दनाक हादसा दो घायल, दो गंभीर | Balod : Two injured in three events, two serious | Patrika News
बालोद

ब्रेकर में गाड़ी उछली और हो गया दर्दनाक हादसा दो घायल, दो गंभीर

जिले में हुए तीन अलग-अलग हादसों में 4 लोग घायल हो गए हैं। इसमें से 2 को गंभीर चोटें लगने के कारण रेफर किया गया है। गुंडरदेही में दुर्ग मार्ग पर दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गए।

बालोदJan 10, 2017 / 12:46 pm

Satya Narayan Shukla

Balod : Two injured in three events, two serious

Balod : Two injured in three events, two serious

बालोद.जिले में हुए तीन अलग-अलग हादसों में 4 लोग घायल हो गए हैं। इसमें से 2 को गंभीर चोटें लगने के कारण रेफर किया गया है। पहली घटना ग्राम सिवनी मोड़ ब्रेकर के पास दोपहर 2 बजे हुई। जहां हरीश कुमार साहू पिता राम कुमार (26) निवासी मोखा जो बालोद से जा रहा था तभी ब्रेकर से गाड़ी उछल गई और अनियंत्रित होकर गिर गया, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरी घटना ग्राम मालीघोरी के पास शाम 4 बजे की है, जहां मोटरसाइकिल से अपने साथी के साथ डौण्डीलोहारा मंडई जा रहे थे कि भीष्मा पिता कल्याण सिंह (22) निवासी जुंगेरा पीछे बैठा था, तभी अचानक चक्कर आया और मोटरसाइकिल से ही गिर गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई। उसे दुर्ग रेफर किया गया।

दो बाइक आपस में भिड़ गई
तीसरी घटना नगर के तांदुला पुल के पास शाम 5.30 बजे की है। जहां 2 मोटरसाइकिल आपस में टकरा गए जिससे 2 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि भीष्म कुमार पिता रामनारायण (18) निवासी बकलीटोला जो बालोद से वापस घर जा रहा था, वहीं कुसुमकसा से बालोद आ रहे शिकारीपारा बालोद निवासी 20 वर्षीय होमेन्द्र का मोटरसाइकिल आपस में भीड़ गई, जिससे भीष्म कुमार के जबड़े में गंभीर चोट लगी। वहीं होमेश को हल्की चोट लगी। गंभीर स्थिति को देखते हुए भीष्म को दुर्ग रेफर किया गया।

आपस में टकराई बाइक, दो लोगों के टूट गए पैर
इधर गुंडरदेही में दुर्ग मार्ग पर राजू अग्रवाल के घर के सामने शाम 5.10 बजे दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गए। दोनों वाहनों में सवार दो-दो लोग सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगों का दाहिना पैर टूट गया, जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। कचांदूर निवासी लक्ष्मीकांत टंडन पिता शिवा राम टंडन (45) कचांदुर को ज्यादा चोट लगी है। वहीं गौरव शीतला प्रार्थी को कम चोट लगी है। लक्ष्मीकांत कचांदूर निवासी को एंबुलेंस से बिना उतारे उसे रेफर किया गया।

छट्ठी कार्यक्रम में आए थे
जानकारी अनुसार दो लोग कचांदूर गांव में अपने जीजा के यहां छट्ठी कार्यक्रम में आए थे। वापसी के समय प्लेटिना वाहन व हिरोहोंडा से टकरा जाने से चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद मुख्य मार्ग होने के कारण राहगीरों की भीड़ लग गई थी। माहौल शांत कराते हुए नगर के वरिष्ठ नागरिक राजू अग्रवाल, शेख नबी, देवेंद्र राय, लक्ष्मीनारायण सिन्हा, मयंक अग्रवाल ने ब्रेकर बनाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो