script6 राइस मिलों पर छापा 7 करोड़ का चावल जब्त | balodabajar: 6 Rice rice mills raid 7 crore of rice seized | Patrika News

6 राइस मिलों पर छापा 7 करोड़ का चावल जब्त

locationबलोदा बाज़ारPublished: Jun 05, 2015 08:34:00 pm

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई, व्यापारियों में मचा हड़कंप

rice

rice

बलौदाबाजार. खाद्य विभाग ने सोमवार की शाम लगभग 7 बजे नगर के राइस मिलों में छापामार कार्रवाई की। इसमें छह मिलों पर छापेमारी की गई। मिलरों द्वारा कस्टमिलिंग नहीं करने पर 37574 क्विंटल चावल पकड़ा गया। इसकी कीमत 7 करोड़ 16 लाख रुपए आंकी गई है।

विभाग के निदेशक आरके कश्यप और मुकेश गुप्ता के नेतृत्व में छापामारी की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई शाम से देर रात तक चलती रही। इससे चावल से जुड़े व्यापारियों और मिलरों में हड़कंप मच गया है। इस मामले की शिकायत लंबे समय से विभाग को मिल रही थी। इसके पूर्व भी कार्रवाई की चा चुकी है। इसके बावजूद मिलरों के हौसले पस्त नहीं हुए हैं।

मिलरों द्वारा कस्टमिलिंग नहीं करने से शासन को भी नुकसान हो रहा है।इन मिलों पर कार्रवाई : जिन राइस मिलों पर छापेमार कार्रवाई की गई, उनमें जय दुर्गा राइसमिल, अन्नपूर्णा राइसमिल, सत्यम शिवम राइसमिल, राहुल ट्रेडर्स, प्यूस, चांडक राइसमिल शामिल
हैं।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो