script300 करोड़ का निवेश करेगी माइक्रोमैक्स, देगी 10,000 लोगों को जॉब | Micromax plans to invest 300 million, will test 10,000 people | Patrika News

300 करोड़ का निवेश करेगी माइक्रोमैक्स, देगी 10,000 लोगों को जॉब

Published: Dec 13, 2015 04:58:00 pm

Submitted by:

सस्ते दरों पर बेहतर मोबाइल आम जनता तक पहूचाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स ‘मेक इन इंडिया’ में करेगी 300 करोड़ का निवेश।

सस्ते दरों पर बेहतर मोबाइल आम जनता तक पहूचाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स ‘मेक इन इंडिया’ में करेगी 300 करोड़ का निवेश।

आनेवाले कुछ महीनों में ही कंपनी भारत में तीन नई मैन्युफेैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने जा रही है। अब देश में ही बने उत्पात लोगों को मिल सकेंगें, इससे चीन से इंपोर्ट करने की निर्भर्ता भी कम हो सकेगी।

तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और राजस्थान में खुलेंगें कारखाने


माइक्रोमैक्स इसके लिए अपने नए कारखाने राजस्थान, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में खोलेगी। अगले साल तक ये प्लांट काम करने लगेंगें। राजस्थान में इसके लिए 25 एकड़ जमीन मिल चुकी है जिसपर काम चल रहा है।

10,000 हजार रोजगार के अवसर


माइक्रोमैक्स कंपनी के को-फाउंडर राजेश अग्रवाल ने बताया कि इन यूनिट के काम करते ही कंपनी के पास 40 लाख यूनिट हैंडसेट बनाने की क्षमता हो जाएगी। इसके लिए वे हर यूनिट में 3000 से 3500 लोगों की नियूक्ति करेंगे। देखा जाए तो इस प्रकार कुल 10,000 लोगों के रोजगार मिलने के आसार हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो