scriptपुलिस ने रिकॉर्ड जब्त किया | Police seized records | Patrika News
जयपुर

पुलिस ने रिकॉर्ड जब्त किया

जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार में लोगों से की गई 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में सदर थाना पुलिस ने मामले से जुड़े रिकॉर्ड को सोमवार को भण्डार से जब्त किया है। 

जयपुरOct 27, 2015 / 02:51 am

afjal

जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार में लोगों से की गई 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में सदर थाना पुलिस ने मामले से जुड़े रिकॉर्ड को सोमवार को भण्डार से जब्त किया है। 

इसके बाद पुलिस ने एक्सिस बैंक व एसबीआई में अनादरित हुए चेक तथा मुम्बई में संस्था चलाने वाली शबनम के खाते की जांच की। इसमें सामने आया कि सुखबीर ने शबनम के खाते में करीब 18 लाख रुपए स्थानांतरित किए हैं। 

अब पुलिस शबनम से पूछताछ के लिए मुम्बई जाएगी। इससे पहले पुलिस अपने साथ आरोपित सुखबीर सिंह को भी भण्डार लेकर गई। जहां आरोपित ने मामले से जुड़ी फाइलों की जानकारी दी। भण्डार के महाप्रबंधक केदारनारायण शर्मा दस्तावेज पुलिस के सुपुर्द किए। 

बैंक से जुटाई जानकारी 
सदर थाना प्रभारी रमेश तिवाड़ी ने बताया कि आरोपित सुखबीर सिंह ने लोगों से लिए रुपए मुम्बई में संस्था चलाने वाली शबनम के खाते में स्थानान्तरित करने की जानकारी दी। इसके बाद बताए गए खाता नम्बर के लिए पुलिस बैंक पहुंची और उसमें स्थानांतरित किए गए रुपए की जानकारी ली। तिवाड़ी ने बताया कि सुखबीर ने शबनम के खाते में रुपए स्थानांतरित किए हैं। 

इस रुपए का शबनम ने उपयोग किया है। आरोपित ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि शबनम मुम्बई में व्यापार करती है। शबनम ने उसे दिए गए रुपए का अधिक मुनाफा देने को कहा था। इसके चलते उसने लोगों से रुपए लेकर शबनम के खाते में डाल दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो