scriptलूट के आरोप में 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार | 3 policemen arrested on charges of robbery | Patrika News
बैंगलोर

लूट के आरोप में 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

शिवमोग्गा पुलिस ने एक व्यापारी और उसके मित्रों को लूटने के
आरोप में एक पुलिस उपनिरीक्षक और दो पुलिस कांस्टेबलों को गिरफ्तार किया
है

बैंगलोरDec 10, 2016 / 11:32 pm

शंकर शर्मा

bangalore news

bangalore news

बेंगलूरु. शिवमोग्गा पुलिस ने एक व्यापारी और उसके मित्रों को लूटने के आरोप में एक पुलिस उपनिरीक्षक और दो पुलिस कांस्टेबलों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि शिवमोग्गा जिले के शिकारीपुर थाने के पुलिस उपनिरीक्षक के.एन.चंद्रशेखर, पुलिस कांस्टेबल गिरीश और चंद्रनायक को गिरफ्तार करने के साथ ही तीनों को सेवा से निलंबित किया गया है। दावणगेरे के विद्यागिरि निवासी राकेश पेशे से व्यापारी है। वह 5 दिसंबर को मित्रों के साथ कार खरीदने निजी कार से शिकारीपुर गया था। राकेश को वहां कार पसंद नही आई और वह कार लेने दावणगेरे निकल पड़ा।

रास्ते में बेंडेकट्टी गांव के पास तीनों पुलिस कर्मियों ने जबरन कार को रोक लिया और कालेधन को सफेद करने का आरोप लगाकर कार में रखे तीन लाख रुपए, तीनों की जेब से चार मोबाइल फोन, आभूषण व अन्य कीमती सामान छीन लिया था। इस सिलसिले में राकेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक अभिवन खरे ने मामले की जांच कराई, जिसमें तीनों दोषी पाए गए।शिकारीपुर ग्रामीण थाने में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो