scriptकेएसआरटीसी पर भारी पड़ रहा कावेरी विवाद | KSRTC taking a heavy toll on the Cauvery dispute | Patrika News

केएसआरटीसी पर भारी पड़ रहा कावेरी विवाद

locationबैंगलोरPublished: Sep 22, 2016 11:12:00 pm

कावेरी जल बंटवारा विवाद के कारण तमिलनाडु के लिए कर्नाटक
राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बसों का  परिचालन गुरुवार को भी
बंद रहा और निगम को 84.09 लाख रुपए का राजस्व नुकसान उठाना पड़ा है

bangalore news

bangalore news

बेंगलूरु. कावेरी जल बंटवारा विवाद के कारण तमिलनाडु के लिए कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बसों का परिचालन गुरुवार को भी बंद रहा और निगम को 84.09 लाख रुपए का राजस्व नुकसान उठाना पड़ा है।

केएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक राजेंद्र कुमार कटारिया ने बताया कि 12 सितंबर से तमिलनाडु के लिए चलने वाली 558 बसों का परिचालन पूरी तरह बंद है। इस कारण निगम को रोज 84.09 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है। विवाद के दौरान केएसआरटीसी की काफी बसों को नुकसान पहुंचाया गया है। इसलिए प्रबंधन ने स्थिति सामान्य होने तक बसों का परिचालन बंद कर दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो