scriptदूषित भोजन से 30 बीमार | 30 ill from contaminated food | Patrika News

दूषित भोजन से 30 बीमार

locationबांसवाड़ाPublished: May 29, 2015 01:30:00 am

बड़ोदिया. शादी समारोह में दूषित  भोजन से करीब 30 ग्रामीण उल्टी-दस्त का शिकार हो गए, जिनका प्राथमिक

banswara

banswara

बड़ोदिया।बड़ोदिया. शादी समारोह में दूषित भोजन से करीब 30 ग्रामीण उल्टी-दस्त का शिकार हो गए, जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बड़ोदिया में उपचार कराया गया। यहां 8 को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई तथा 3 को एमजी चिकित्सालय व दो बच्चों को बागीदौरा रैफर किया गया।


बड़ोदिया चिकित्सालय के प्रभारी डॉ समीर खान ने बताया कि लालावाड़ा से निकटवर्ती कुण्डी में बारात आई थी एवं बुधवार की रात को नोतरा था। इसमें बंूदी एवं दाल-चावल पकाए गए थे। गुरूवार सुबह कुछ मेहमानों ने रात का बचा भोजन खा लिया जिससे उनकी हालत अचानक खराब होने लगी एवं उल्टी दस्त की शिकायत पर चिकित्सालय पहुंचाया गया। इधर, डिप्टी सीएमएचओ रमेशचंद्र शर्मा, बागीदौरा ब्लॉक सीएमएचओ यतिश उपाध्याय भी मौके पर पंहुचे एवं रोगियों की स्थिति की जानकारी ली। शर्मा ने बताया कि स्थिति
नियंत्रण में है।

मगरदा खातेला में एक दिन पूर्व


उल्लेखनीय है कि सज्जनगढ़ क्षेत्र के मगरदा खातेला में बुधवार को दूçष्ात भोजन से बच्चों सहित 9 ग्रामीण उल्टी दस्त के शिकार हो गए। मगरदा खातेला से बारात मंगलवार रात कसारवाड़ी गई थी। यहां भोजन के बाद कुछ बराती अपने साथ बचा हुआ भोजन ले आए।
इसके बाद बुधवार दोपहर भोजन खाने से उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत हुई, जिस पर सामुदायिक चिकित्सालय ले जाया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो