scriptकुपोषण मुक्ति की मुहिम | Malnutrition liberation campaign | Patrika News
बांसवाड़ा

कुपोषण मुक्ति की मुहिम

प्रदेश के हजारों बच्चों को कुपोषण से
मुक्ति दिलाने के लिए 500 गांवों में सप्ताह में एक दिन

बांसवाड़ाMay 29, 2015 / 01:33 am

मुकेश शर्मा

banswara

banswara

बांसवाड़ा।प्रदेश के हजारों बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए 500 गांवों में सप्ताह में एक दिन पोष्ाण दिवस का आयोजन किया जाएगा।


चयनित उप स्वास्थ्य केन्द्र या प्राथमिक स्वास्थ्य पर “समुदाय आधारित अति कुपोçष्ात का प्रबंधन कार्यक्रम” प्रारम्भ करने का प्रस्ताव है। इसमें कुपोçष्ात बच्चों की सेहत पर दो माह तक लगातार नजर रखी जाएगी एवं उन्हें पूरक पोष्ााहार दिया जाएगा।


बांसवाड़ा जिले में 50 गांवों का चयन किया गया है। प्रदेश के 13 जिलों के 500 चयनित गांवों में 6 लाख 38 हजार 166 बच्चों को कार्यक्रम के तहत लाभ दिया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऎसे गांवों का चयन किया जा रहा है, जहां कुपोçष्ात बच्चों की संख्या सबसे अधिक है। 2012 के अनुसार देश में अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में कुपोष्ाण की समस्या सबसे अधिक पाई
गई थी।

गांवों की संख्या


बांसवाड़ा 50 बाड़मेर 78बूंदी 23धौलपुर 33डूंगरपुर 38जैसलमेर 20जालोर 48करौली 35राजसमंद 25उदयपुर 78बारां 25सिरोही 25प्रतापगढ़ 25फेक्ट फाइल-देश में 80 लाख बच्चे कुपोçष्ात-विश्व के 42 फीसदी कुपोçष्ात बच्चे भारत में-6 लाख से अधिक बच्चे राजस्थान में-60 हजार से अधिक बच्चे बांसवाड़ा में-0 से 2 वष्ाü की उम्र के बच्चे सबसे अधिक शिकार।

प्रक्रिया चल रही है
कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं
ंयोजना का संचालन करने के निर्देश अभी प्राप्त हुए हैं गांवों के चयन की प्रक्रिया भी चल रही है।
डा एच एल ताबीयार
सीएमएचओ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो